Basti: दलित को पार्टी में बुलाकर नंगा करके पीटा, फिर मुंह में किया पेशाब, फंदे पर लटक गया नाबालिग; दबंगों को नहीं 'बाबा' का खौफ!

Basti News: पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया कि लड़के को एक जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया गया था, जहां उसके साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की गई, उसके कपड़े उतार दिए गए.

Social Media

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक 17 साल के नाबालिग दलित लड़के ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. नाबालिग को दबंगों ने एक बर्थडे पार्टी में बुलाकर उसके साथ मारपीट करके उसे जलील किया था. नाबालिग को बर्थडे पार्टी में बुलाकर दबंगों ने पहले उसे नंगा करके मारा फिर उसके ऊपर पेशाब की. इतना नहीं नहीं उन्होंने इस दौरान वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.

नाबालिग के परिवार के अनुसार स्थानीय लोगों ने 20 दिसंबर की रात उनके बच्चे को बर्थडे पार्टी में आने का निमंत्रण दिया था. सेलिब्रेशन के दौरान उसके कपड़े उतार दिए गए, उसे खतरनाक तरीके से मारा गया और अंत में चार लोगों ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दी गई. 

पीड़ित के परिवार ने बताया कि उनके बेटे ने आरोपियों से वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने उसे और मजबूर किया और उसे थूक चांटने पर मजबूर किया. 

डेड बॉडी लेकर SP के दफ्तर पहुंचे परिवार वाले

आहत होकर घर लौटे नाबालिग ने अपने माता-पिता से घटना के बारे में बताया और फिर फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली. परिवार वाले नाबालिग की डेड बॉडी लेकर पास के पुलिस थाने में पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. पुलिस पर शुरू में कार्रवाई न करने का आरोप लगा. इसके बाद परिवार वाले डेड बॉडी बस्ती जिले के एसपी के दफ्तर के सामने ले जाकररख दिया और आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. 

नाबालिग लड़के के चाचा ने कहा कि इस तरह का घिनौना कृत्य करके अपमानित करने का क्या कारण हो सकता है इसका नहीं पता लेकिन पुरानी दुश्मनी से इसके तार जरूर जुड़े हो सकते हैं. 

पुलिस बोली आरोपियों को दिलाएंगे कड़ी सजा

बस्ती के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने बताया,"परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीड़ित की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है. इस केस के दोषियों को हम कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे."