menu-icon
India Daily

पहले लव मैरिज फिर दहेज एक्ट, साले ने पूरी रात थाने में पीटा; लॉकअप से छूटने के बाद 24 साल के राज ने लगाई फांसी

बरेली में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली, जिसके खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज का मामला दर्ज कराया था, पुलिस स्टेशन में देवर ने कथित तौर पर उसकी पिटाई की थी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
bareilly dowry case
Courtesy: social media

Bareilly Dowry Case: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 24 साल के राज नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि राज की पत्नी सिमरन ने उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के अगले ही दिन राज ने फांसी लगाकर जान दे दी.

राज का काम पेटीएम स्कैनर इंस्टॉल करने का था. सिमरन की शिकायत के बाद राज और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. ये एफआईआर उसी थाने में लिखी गई, जहां सिमरन का भाई कांस्टेबल के पद पर तैनात है. आरोप है कि सिमरन के भाई ने थाने में ही राज के साथ मारपीट की और उसे रातभर लॉकअप में रखा गया.

शाम को मिली मौत की खबर

अगले दिन सुबह राज को थाने से रिहा कर दिया गया. वो घर पहुंचा लेकिन मानसिक रूप से टूट चुका था. कुछ घंटों बाद राज ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी.

 

ससुराल वालों पर केस दर्ज

 

राज और सिमरन ने एक साल पहले प्रेम विवाह किया था. शुरुआत में सब ठीक था लेकिन बाद में रिश्ते बिगड़ते चले गए. ससुराल वालों द्वारा लगातार दबाव और दहेज की मांग का आरोप लगाया गया. राज की मौत के बाद अब सिमरन और उसके परिवार वालों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.