Bareilly Dowry Case: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 24 साल के राज नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि राज की पत्नी सिमरन ने उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के अगले ही दिन राज ने फांसी लगाकर जान दे दी.
राज का काम पेटीएम स्कैनर इंस्टॉल करने का था. सिमरन की शिकायत के बाद राज और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. ये एफआईआर उसी थाने में लिखी गई, जहां सिमरन का भाई कांस्टेबल के पद पर तैनात है. आरोप है कि सिमरन के भाई ने थाने में ही राज के साथ मारपीट की और उसे रातभर लॉकअप में रखा गया.
अगले दिन सुबह राज को थाने से रिहा कर दिया गया. वो घर पहुंचा लेकिन मानसिक रूप से टूट चुका था. कुछ घंटों बाद राज ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी.
Paytm के स्कैनर लगाने वाले 24 साल के राज ने सुसाइड कर लिया। इस घटना से 24 घंटे पहले राज की पत्नी सिमरन ने उसकी पूरी फैमिली पर दहेज एक्ट की FIR कराई थी। सिमरन का भाई उसी थाने में कांस्टेबल है। आरोप है कि कांस्टेबल ने जीजा को पीटा और रातभर लॉकअप में रखा।
किसी तरह राज थाने से छूटा,… pic.twitter.com/5Fbc0Ino6F
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 10, 2025
राज और सिमरन ने एक साल पहले प्रेम विवाह किया था. शुरुआत में सब ठीक था लेकिन बाद में रिश्ते बिगड़ते चले गए. ससुराल वालों द्वारा लगातार दबाव और दहेज की मांग का आरोप लगाया गया. राज की मौत के बाद अब सिमरन और उसके परिवार वालों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.