Bareilly Viral Video: देशभर में कई मामले ऐसे देखने को मिलते हैं जिनमें शादी जैसे पवित्र बंधन की भी लोग शर्म नहीं करते हैं. इंसान के लालच की सीमा इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि फिर वह समाज या परिवार की इज्जत की भी फिक्र नहीं करता है. शादी में दहेज उत्पीड़न के मामले रोजाना सुनने में आते हैं. जिस वजह से सोशल मीडिया पर उन लोगों की इज्जत तार-तार हो जाती है.
शादी में नहीं मिला दहेज तो पगलाया दूल्हा
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का सामने आया है. जिसमें शादी में दहेज नहीं मिलने पर दूल्हे ने जो किया है उसकी हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा गु्स्से से आगबूबला हो रहा है, जब उसे पता चलता है कि दहेज नहीं मिल रहा है. दूल्हा इतना ड्रामा करता है कि वह मेहमानों के सामने ही तांडव करने लग जाता है और मंडप में गले में पड़ी माला को तोड़ देता है.
Kalesh over not getting Dowry (Groom got angry for not getting dowry, left marriage rituals in middle) Bareilly pic.twitter.com/gfKf4ew4tY
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 11, 2025
इसके बाद दूल्हा यही नहीं रुकता है वह दूल्हन को छोड़कर अपनी सारी रस्में भी तोड़ देता है. दूल्हे की इस हरकत को देख उसके घरवाले भी उसे प्यार से समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन दूल्हा बच्चों की तरह अपनी जिद पर अड़ जाता है और गुस्से से ड्रामा करने लगता है.
मंडप से वरमाला तोड़ भागा
दहेज ना मिलने की वजह से दूल्हे को इतना गुस्सा आता है कि वह सभी घरवालों के सामने लड़की वालों की जमकर बेइज्जती करता है. इस विवाद की वीडियो एक शख्स ने एक्स पर शेयर किया है. यह शादी का वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा शादी की रस्मों के बीच बोलता है उसे शादी नहीं करनी है और वह शादी को छोड़कर भाग जाता है.