menu-icon
India Daily

Bareilly News: 350 गैस सिलेंडरों के धमाकों से दहला बरेली, वीडियो में देखें कैसे विस्फोटों से मची तबाही

बरेली में हुई घटना की जानकारी मिलते ही शहर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी. पुलिस इस घटना की पूरी जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि आग लगने का असली कारण क्या था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
बरेली में गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार (24 मार्च) की दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ. गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तेज धमाकों के कारण पूरा क्षेत्र दहल उठा, और करीब 40 बार सिलेंडरों के ब्लास्ट होने की खबर है. घटना में लगभग 300 सिलेंडर फटे, जिससे आसपास के खेतों में सिलेंडर के टुकड़े फैल गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

सिलेंडर के फटने से मची अफरा-तफरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के समय गैस एजेंसी का गोदाम और ट्रक सिलेंडरों से भरा हुआ था. पुलिस के अनुसार, गोदाम के पास खड़े सिलेंडरों से भरे ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई, जिसके कारण पहले एक सिलेंडर फटा. इसके बाद सिलेंडर के फटने की घटनाएं लगातार बढ़ने लगीं. तेज धमाकों के कारण आसपास के इलाके में डर का माहौल बन गया और ग्रामीण अपनी-अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए. धमाकों के साथ फटे सिलेंडरों के टुकड़े कई सौ मीटर दूर तक खेतों में गिरते गए, जिससे आसपास के खेतों में भी हलचल मच गई.

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने समय पर कार्रवाई की

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक गोदाम में रखे अधिकांश सिलेंडर फट चुके थे. इस हादसे के समय गोदाम पर चौकीदार और ट्रक चालक ही मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत भागकर अपनी जान बचाई. राहत की बात यह रही कि गैस एजेंसी गोदाम आबादी से काफी दूर स्थित था, जिससे जनहानि से बचाव हुआ.

पुलिस जांच में जुटी, अधिकारियों ने लिया स्थिति का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही शहर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी. पुलिस इस घटना की पूरी जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि आग लगने का असली कारण क्या था. फिलहाल, मामले में कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ है और हादसा पूरी तरह से नियंत्रण में है.