उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी की पहली रात ही पति के लिए एक भयावह अनुभव बन गई. जब युवक ने अपनी पत्नी से शादी के बाद पहली बार संपर्क किया, तो पत्नी ने जो कहा, उससे वह पूरी तरह चौंक गया. इसके बाद उसने पुलिस थाने का रुख किया और अपनी आपबीती साझा की.
पति के पैरों तले खिसकी जमीन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र से जुड़ी है, जहां युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2025 में उसकी शादी हुई थी. शादी की सुहागरात के दिन, जब उसने पहली बार अपनी पत्नी से संपर्क किया, तो पत्नी ने उसे दूर रहने को कहा और चेतावनी दी कि अगर उसने छूने की कोशिश की, तो वह जहर खा लेगी. युवक ने जब इसका कारण पूछा, तो पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि "मैं किसी और की अमानत हूं".
पत्नी ने किया प्यार का खुलासा
पत्नी ने बताया कि वह पहले से किसी और से प्यार करती है और केवल परिवार के दबाव के कारण उसने शादी के लिए हां की थी. इसके बाद, युवक ने इस मामले को अपनी पत्नी के परिवार से साझा किया, लेकिन उनका रवैया बिल्कुल अलग था. परिवार के सदस्य ने युवक को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि वह झूठे आरोप लगाएंगे. इसके बाद युवक ने पुलिस से मदद मांगी.
मानसिक उत्पीड़न और परिवार में तनाव
युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके परिवार वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. कभी पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है, तो कभी उसके पिता झूठे आरोप लगाने की धमकी देते हैं. युवक ने बताया कि इस तनावपूर्ण स्थिति का असर उसकी मां पर भी पड़ा है, जो पहले से दिल की मरीज हैं और अब उनकी तबीयत और खराब हो गई है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
युवक ने थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पत्नी और उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया. एसपी सिटी मानुष पारीक ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सभी पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.