'जालिम यासीन को मेरे जनाजे में मत बुलाना', कैंसर पीड़िता से तलाक लेकर की थी दूसरी शादी, शबाना ने सुसाइड नोट में बताई आपबीती
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. यहां कैंसर से जूझ रही शबाना नाम की महिला ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि उसके पति यासीन ने बीमारी के कारण उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली.
Bareilly suicide case: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. यहां कैंसर से जूझ रही शबाना नाम की महिला ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि उसके पति यासीन ने बीमारी के कारण उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. पति की बेरुखी और अमानवीय व्यवहार से आहत शबाना ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का कठोर कदम उठा लिया.
शबाना और यासीन की शादी कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन शबाना की मां न बनने की क्षमता और कैंसर ने उनके रिश्ते को कमजोर कर दिया. बीमारी के चलते यासीन ने उसे छोड़ दिया और दो महीने पहले दूसरी शादी रचा ली.।यही नहीं, शबाना के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया.
सुसाइड नोट में छलका दर्द, यासीन को कहा "जालिम"
शबाना ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने यासीन पर गंभीर आरोप लगाए. उसने लिखा, 'यासीन एक बड़ा जालिम इंसान था. इसने मुझे मेरी बीमारी के लिए बहुत रुसवा किया. इसे कभी माफ नहीं करुंगी. इसे मेरे जनाजे में शामिल न होने देना.' शबाना का यह सुसाइड नोट पति की बेरहमी और समाज में महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता की पोल खोलता है.
प्रशासन ने शुरू की जांच
शबाना की मौत से मोहल्ले में मातम छा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यासीन का व्यवहार शुरू से ही अमानवीय था और उसने शबाना को मानसिक प्रताड़ना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.