Barabanki Viral Video: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक महिला पुलिसकर्मी की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पुलिसकर्मी ऑटो से सफर तो करती हैं, लेकिन किराया देने की बारी आते ही वर्दी का रौब झाड़ने लगती हैं.
ऑटो चालक ने जब उनसे किराए की मांग की, तो उन्होंने न सिर्फ पैसे देने से इनकार किया, बल्कि उसे डांटते हुए आगे बढ़ गईं. इस घटना का पूरा वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस विभाग को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.
घटना बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महिला पुलिसकर्मी देवां से बाराबंकी के लिए ऑटो में सफर कर रही थीं. जब वह ऑटो से उतरी, तो किराया देने के बजाय ऑटो चालक को धमकाने लगीं.
#किराया मांगने पर दिखाया वर्दी का रौब!#बाराबंकी से वीडियो सामने आया है जिसने UP Police का चेहरा दागी कर दिया..
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) March 6, 2025
दरअसल #महिला पुलिसकर्मी से Auto चालक ने किराया मांगा तो वर्दी का रौब दिखाने लगी..
@Barabankipolice @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @myogiadityanath @PrashantK_IPS90 pic.twitter.com/j0fyqsjkU0
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थी और धूप का चश्मा भी लगाए हुए थी, जिससे उसकी पहचान साफ तरीके से नहीं हो पा रही है. जैसे ही ऑटो चालक ने किराया मांगा, पुलिसकर्मी उसे झिड़कते हुए चलने लगीं. ऑटो चालक ने इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चालक यह भी कहते सुना गया कि यह महिला पुलिसकर्मी पहले भी बिना किराया दिए जा चुकी हैं.
जब ऑटो चालक किराए के लिए महिला पुलिसकर्मी का पीछा करने लगा, तो वह बाराबंकी सिविल लाइन पुलिस चौकी में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर बैठ गईं. इससे मामले ने और भी तूल पकड़ लिया. जब इस घटना पर बाराबंकी के एएसपी अखिलेश नारायण सिंह से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि, 'हमें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है, अगर आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी.' यह घटना पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा रही है और लोग सोशल मीडिया पर महिला पुलिसकर्मी की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग इसपर रिएक्ट करने के लिए वीडियो के कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या वर्दी का मतलब मुफ्तखोरी है?' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अगर आम आदमी किराया न दे तो पुलिस क्या करती?' तीसरे ने लिखा, 'ऐसे अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए!'