Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस क्लिप को देखकर हैरान है. यह लड़ाई बहुत देर तक चलती रही.
सड़क पर हुए इस खतरनाक झगड़े का कारण एक जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी मामले को सुलझाने की कोशिश नहीं की. यही नहीं, वहां से गुजरने वाले लोग भी इस हिंसा को देख रहे थे, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया.
मार....मार....और मार!
— Himanshu Tripathi (@himansulive) December 15, 2024
हर कोई एक-दूसरे पर टूटा....किसी ने नहीं किया बीच बचाव....बीच सड़क पर होता रहा तांडव....खाकीधारी भी नहीं आए नज़र!!
विवाद का कारण बताई जा रही ज़मीन।#viralvideo #बाराबंकी #UP pic.twitter.com/MjAJpfQisp
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स एक-दूसरे से लड़ रहे होते हैं और अचानक एक व्यक्ति तेजी से बाइक चलाते हैं उन्हें जोरदार टक्कर मारता है. वीडियो में एक पक्ष के लोग 'मार....मार....और मार!' कह रहे होते हैं. हैरानी वाली बात यह है कि इस घटना के दौरान पुलिस कार्रवाई नहीं हुई. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @himansulive नाम के यूजर ने 16 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया है.
हालांकि, यह मामला फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है. लोग इस बात पर हैरान हैं कि किस तरह से सार्वजनिक स्थल पर ऐसी हिंसा हो रही थी और पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही थी. सवाल उठता है कि क्या इस तरह के हालात में पुलिस का कोई जिम्मा नहीं बनता है.