menu-icon
India Daily

जवान लड़के बन बन रहे किन्नर, कैटरीनी ने लालच देकर बदलवाया जेंडर, भारत के इस जिले में बर्बाद हो रहा युवा!

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें युवकों को पैसों का लालच देकर उनका लिंग परिवर्तन कराया गया. इस मामले में पुलिस ने एक किन्नर को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Banda Youth Converting Into Kinnar
Courtesy: Social Media

Banda Youth Converting Into Kinnar: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें युवकों को पैसों का लालच देकर उनका लिंग परिवर्तन कराया गया. इस मामले में पुलिस ने एक किन्नर को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है. पीड़ितों का दावा है कि वे जन्म से किन्नर नहीं थे, बल्कि उन्हें धोखे से इस जाल में फंसाया गया और ऑपरेशन के जरिए उनका लिंग परिवर्तन कर दिया गया.

पीड़ितों के अनुसार, वे पहले पढ़ाई कर रहे थे और उनका जीवन सामान्य था. इस दौरान मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना और कुछ दूसरे किन्नरों ने उन्हें पैसों का लालच दिया और अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद इन युवकों को बांदा से कानपुर ले जाया गया, जहां के एक अस्पताल में उनका ऑपरेशन कराकर उनका लिंग परिवर्तन कर दिया गया.

कैटरीनी ने लालच देकर बदलवाया जेंडर

इसके बाद, इन युवकों को एक ग्रुप में शामिल किया गया और उन्हें वही काम करने को मजबूर किया, जो सामान्य रूप से किन्नर करते हैं. अगर वे इस काम को करने से इंकार करते, तो उनके साथ मारपीट की जाती और उन्हें झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी जाती. डर के मारे ये पीड़ित मुंह बंद रखे रहे और आरोपी किन्नरों के कहे अनुसार काम करते रहे.

पुलिस ने की कार्रवाई

यह मामला तब सामने आया जब कुछ समाजसेवियों को इसकी जानकारी मिली. समाजसेवियों ने इन पीड़ितों से संपर्क किया, उनका हौसला बढ़ाया और फिर पुलिस से मिलवाया. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की. अब तक पुलिस ने मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार किया है, जो स्वयं भी जन्मजात किन्नर है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मामले पर रिएक्ट करते हुए बताया कि बांदा नगर कोतवाली और अतर्रा थाने में कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और किसी अप्राकृतिक तरीके से किन्नर बनाया जा रहा है. पुलिस ने पीड़ित परिवारों और अस्पताल से साक्ष्य जुटाए और इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपी हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

आगे की जांच और कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला एक बड़े रैकेट का हिस्सा हो सकता है, जिसमें बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को धोखे से लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बनाया गया है. अब पुलिस की प्राथमिकता उन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और इस रैकेट के पर्दे के पीछे के कनेक्शन का पता लगाना है. यह मामला न केवल युवा पीढ़ी के लिए एक चेतावनी है, बल्कि समाज में फैली असमानता और असुरक्षा की गहरी दरारों को भी उजागर करता है. ऐसे मामलों में सरकारी तंत्र की जिम्मेदारी है कि वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ-साथ इस तरह के रैकेट्स पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कोई और इस तरह के धोखाधड़ी का शिकार न हो.