UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को आशिकी करना भारी पड़ा. जहां पड़ोस की महिला के घर में घुसकर जोर-जबरदस्ती करने पर परेशान महिला ने धारदार हथियार से युवक का गुप्तांग काट दिया. फिलहाल, युवक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है. उधर, महिला का कहना है कि उसने ये कदम आत्मरक्षा में उठाया है, क्योंकि उसका पड़ोसी उसके घर में गलत नियत से घुस आया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बांदा के एक गांव की है. महिला का कहना है कि वह अपने घर में अकेली थी, तभी उसका पड़ोसी उसके घर में घुस आया और उसने गलत इरादे से महिला को परेशान करने की कोशिश की. महिला ने बताया कि उसने युवक की हरकतों से परेशान होकर पास में ही रखा धारदार हथियार उठा लिया और मौका पाते ही उसने युवक का गुप्तांग काट दिया.
यूपी के बांदा में पड़ोसी महिला ने काटा युवक का गुप्तांग !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 9, 2024
पड़ोस की महिला से आशनाई युवक को महंगी पड़ गई। घर में घुसकर जोर-जबरदस्ती करने पर परेशान महिला ने धारदार हथियार से युवक का गुप्तांग काट दिया। प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है !!
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। 40… pic.twitter.com/1PVwXRLzzy
प्राइवेट अस्पताल में युवक का चल रहा इलाज
इस घटना के बाद से गंभीर रूप से जख्मी युवक घर के बाहर भागा. इस दौरान जब परिजनों ने देखा तो युवक को फौरन नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि युवक की हालत स्थिर है, लेकिन रक्तस्राव नहीं थम रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
महिला ने दी सफाई
घटना के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि वह पूरी तरह से अपनी सुरक्षा के लिए मजबूर हो गई थी और यही कारण था कि उसने यह कठोर कदम उठाया. महिला का कहना था कि वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी और उसकी जान खतरे में थी, जिससे उसे आत्मरक्षा में यह कदम उठाना पड़ा.