menu-icon
India Daily

दुबई में फांसी पर लटकाई जाएगी 'बांदा की शहजादी', पूरी हुई आखिरी इच्छा, परिजनों से कराई गई फोन पर बात

इस दौरान शहजादी ने अपने परिवार को दिलासा देते हुए बताया कि यह उसकी आखिरी कॉल है और उसने बांदा में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की भी अपील की है. दंपति ने शहजादी पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद अबू धाबी की कोर्ट ने जांच के बाद उसे फांसी की सजा सुनाई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Banda Shahzadi will be hanged in Dubai know why
Courtesy: Social Media

अबू धाबी की अलबदावा जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की निवासी शहजादी की फांसी की सजा का समय तय हो चुका है. अगले 24 घंटों में अबू धाबी कोर्ट से फांसी की सजा पाने वाली शहजादी को फांसी दी जाएगी. मौत से पहले अपनी आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए, अबू धाबी जेल प्रशासन ने शहजादी को फोन पर अपने परिजनों से बात करने का मौका दिया.

जानकारी के अनुसार, शहजादी को 2021 में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के गांव गोयरा मुगली से अबू धाबी भेजा गया था. उसे अबू धाबी भेजने में आगरा के उजैर नामक व्यक्ति का हाथ था, जिसने शहजादी को लग्जरी लाइफ और चेहरे के इलाज का लालच देकर उसे आगरा के एक दंपति के हवाले कर दिया. इस दंपति के बेटे की देखरेख शहजादी करती थी, और एक दिन उस बच्चे की मौत हो गई.

क्या बोले शहजादी के पिता

इस मामले में शहजादी के पिता, शब्बीर खान, ने सरकार और प्रशासन से बेटी को बचाने की अपील की थी. शहजादी के मुताबिक, जब वह छोटी थी, तो एक हादसे में आग से झुलसने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी. 2020 में उसकी मुलाकात उजैर से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, और वह उसके साथ आगरा आया. उजैर ने उसे चेहरे के इलाज का बहाना बना कर अबू धाबी भेज दिया, जहां उसने उसे अपने रिश्तेदार दंपति के पास रख दिया. कुछ समय बाद, दंपति के चार माह के बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद शहजादी को ही बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया.

पिता ने लगाई जान बचाने की गुहार

शहजादी और उसके पिता का कहना था कि बच्चे की मौत गलत इलाज के कारण हुई, लेकिन दंपति ने इसे हत्या मानते हुए शहजादी पर आरोप मढ़ दिया. इसके बाद अबू धाबी की कोर्ट ने शहजादी को मौत की सजा सुनाई. इस दौरान, शहजादी ने जेल से अपने परिवार से आखिरी बार बात करते हुए यह बताया कि उसे अलग कमरे में रखा गया है और जेल के कैप्टन ने उसे अगले 24 घंटे में फांसी दिए जाने की सूचना दी. इस बातचीत के बाद से शहजादी के परिवार और गांव में भारी शोक की लहर दौड़ गई है. शहजादी के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने शासन और राष्ट्रपति तक से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.

मनीष मिश्रा की रिपोर्ट