यूपी के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 50 रुपए के पीछे ग्राहक ने दुकानदार की अंगुली दांतों से काटकर अलग कर डाली. परेशान दुकानदार खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा, जहां उसने मामले की लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को अस्पताल भेज दिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
50 रुपए के पीछ काट डाली दुकानदार की उंगली
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इतना ही नहीं दबंग ग्राहक ने उनके कपड़े के ठेले से कपड़े भी सड़क पर फेंक दिए. मुहल्ले वालों ने बीच बचाव किया, लेकिन दबंग आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित घायल अवस्था मे थाने पहुंचा, जहां उसने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.