लड़की को जबरन उठा ले गया, मुंबई में जबरन किया निकाह; सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वायरल

Banda Love Jihad Case: बांदा जिले में लव जिहाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लड़की की मां की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Photo Credit- Social Media
India Daily Live

Banda Love Jihad Case: बांदा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक लड़की की मां का आरोप है कि गांव के ही मुस्लिम लड़के ने उनकी बेटी को जबरन घर से उठा लिया और मुंबई लेकर चला गया. वहां जबरन निकाह कर ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट और स्टोरी भी डाल दी. लड़की की मां ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि अरब देशों से आरोपी के तार जुड़े हैं. आशंका है कि कहीं वो मेरी बेटी को बेच न दे. लड़की की मां की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी शकील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निकाहनामा लगाया है. इसकी जानकारी के बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है. लड़की के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है. मामला गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव का बताया जा रहा है.

परिजन का दावा, कहा- लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं

लड़की के परिजन का आरोप है कि शकील उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. इसके बाद निकाह का प्रमाण पत्र बना करके इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी. लड़की की मां का दावा है कि उनकी बेटी की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है, वो पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थी. लड़की के चाचा के मुताबिक, उनकी भतीजी मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज जारी है. 

परिजन ने बताया कि 20 मई को बांदा में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान चल रहा था. परिजन जब वोट डालने के लिए गए थे, तभी शकील उनकी बेटी को जबरन घर से उठा ले गया. परिजन की मानें तो आरोपी शकील ने लगातार कई इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है, जिसमें उसने लिखा है कि बर्दाश्त कर सकता हूं तो बर्बाद भी कर सकता हूं. परिजन ने पुलिस को दी गई शिकायत में आशंका जताई है कि आरोपी उनकी बेटी की हत्या भी कर सकता है.

विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने पुलिस से की ये मांग

मामले में विश्व हिंदू परिषद की भी एंट्री हो गई है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी ने बताया कि मुस्लिम युवक की ओर से लड़की का अपहरण किया गया है और जबरन निकाह कर लिया है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट डालकर आरोपी सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस के सीनियर अधिकारियों से बात कर आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.