menu-icon
India Daily

'मेरी पत्नी बनकर रहो, मालामाल कर दूंगा', बहू ने रंगीन मिजाज ससुर की खोल दी पोल

Banda Crime News: बांदा की एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस के पास पहुंचकर अपने रंगीन मिजाज ससुर की पोल खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 banda crime news Daughter in law made serious allegations against father in law
Courtesy: Photo Credit- Social Media

Banda Crime News: रंगीन मिजाज ससुर की हरकतों से तंग एक महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि ससुर उसे लगातार अपने साथ रहने के लिए परेशान करता है. ससुर मालामाल करने और हर महीने 5 हजार रुपये देने का लालच देता है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र का है.

पीड़िता की ओर से पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि ससुर लगातार उस पर साथ रहने का दबाव बनाता है. पीड़िता के मुताबिक, ससुर का कहना होता है कि तुम मेरी पत्नी बनकर रहो, बदले में मैं तुम्हें हर महीने 5 हजार रुपये दूंगा. ससुर की गंदी नीयत से तंग महिला ने पुलिस से मदद मांगी है.

महिला ने कहा- पीछा करता है, छेड़खानी करता है

महिला के आरोपों के मुताबिक, उसका ससुर लगातार उसका पीछा करता है और मौका मिलने पर छेड़खानी भी करता है. महिला के मुताबिक, जब उसने इस बारे में अपने पति और सास से शिकायत की तो उन्होंने भी ससुर को कुछ नहीं कहा. महिला ने बताया कि उसका पति घर से बाहर रहकर मजदूरी करता है.

महिला फिलहाल अपने माता-पिता के घर पर रह रही है. उसने कहा कि मेरे ससुर ने मुझे धमकी भी दी है कि अगर जैसा मैंने कहा है, तुमने नहीं किया, तो जान से मार दूंगा. मामले के संबंध में बिसंडा थाने के SHO श्यामबाबू शुक्ला ने कहा कि महिला की शिकायत मिली है. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. आगे कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.