Ballia Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की.
पुलिस के अनुसार, कैथौली गांव के पास गाजीपुर से लौट रही एक तेज गति वाली कार अचानक कंट्रोल खो बैठी और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें सभी घायल हो गए.
बांसडीह थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को बांसडीह कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भेजा गया. डॉक्टर्स ने वहां संजय गोंड (35) को मृत घोषित कर दिया.
अधिकारी ने बताया कि बाकी छह घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान कुबेर शाह (38) की भी मौत हो गई. बाकी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि सभी पीड़ित गाजीपुर जिले में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस इस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है.