यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों को मारने के लिए शार्प शूटरों को उतारा गया है. अभी भी वन विभाग के हाथ खाली हैं. शूटर कई जगहों पर कैंप लगाकर बैठे हैं, लेकिन भेड़िया नहीं दिख रहे हैं. बंदूक लिए 18 शूटर दिन-रात सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
ऑपरेशन भेड़िया में शामिल शार्प शूटरों के बंदूक का रेंज 350 मीटर की है. इसके अलावा पांच ड्रोन कैमरे, 165 लोंगे के भारी भरकम वन विभाग का स्टाफ, 2 बटालियन पीएसी और 4 थानों की पुलिस के अलावा भी 3 बचे भेड़ियों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पा रही थी.
बहराइच में लोगों पर हमले कर रहे भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से तरह-तरह की कवायद की जा रही है. ड्रोन से भेड़िये की लोकेशन पता लगाई जा रही है. जगह-जगह जाल बिछाया जा रहा है. भेड़ियों ने अबतक 10 लोगों की जान ले ली और 50 लोगों को जख्मी कर दिए,