menu-icon
India Daily

घर की लड़की के साथ ऐसी हालत में पकड़ा गया भांजा, जिसे देख मामा-मामी ने किया मर्डर प्लान; हत्या कर बोरे में बांधकर फेंका शव

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक खौफनाक मामला का सामने आया है जहां एक 22 साल के युवक की उसके ही चाचा और चाची ने हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uncle Killed His Nephew
Courtesy: Pinterest

Uncle Killed His Nephew: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक खौफनाक मामला का सामने आया है जहां एक 22 साल के युवक की उसके ही चाचा और चाची ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि चाचा-चाची ने युवक को एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था जिसके दोनों यह कदम उठाया. 

22 साल के मृतक युवक का नाम भानु प्रताप उर्फ सुधीर था. यह औराही गांव का वाला था. कुछ दिनों के लिए वह अपने मामा चेतराम गौतम के यहां धर्मनपुर गांव आया था. लेकिन 29 मार्च को सुधीर का शव गांव के पास एक बोरी में मिला. उसके गले में रस्सी भी बंधी हुई थी. इस खौफनाक दृश्य को देखकर गांव वाले हैं और तुरंत पुलिस को सूचना दी. 

मामा-मामी को किया गिरफ्तार

एएसपी (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी के मुताबिक, इस मामले की जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल्स निकाली हैं और गवाहों से पूछताछ भी की है. जांच-पड़ताल के बाद सुधीर के मामा  चेतराम और मामी सुंदरी देवी पर शक हुआ. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की 

मामले का हुआ खुलासा

पूछताछ के दौरान चेतराम और उसकी पत्नी खुलासा किया कि उन्होंने सुधीर को घर की ही एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. इसलिए गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. फिर लाश को बोरी में डालकर, गले में रस्सी बांध दी. फिर मोटरसाइकिल से गांव के बाहर स्कूल फेंक दी. 

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की पुष्टि की है. पुलिस आरोपी कपल को गुरुवार को हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया है.