Baghpat Kidnapping case: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दिनदहाड़े अपहरण की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें अपराधियों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं.
घटना की सूचना 26 मार्च 2025 को पुलिस को दी गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक वैन से कई लोग उतरते हैं और हाईवे के दूसरी ओर बाइक पर बैठे युवक पर हमला कर देते हैं. वीडियो में साफ नजर आता है कि हमलावर युवक को पीटते हुए वैन के अंदर धकेल देते हैं और तेजी से फरार हो जाते हैं.
#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) March 26, 2025
थाना बडौत पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 174/25 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/110 बी.एन.एस से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 लाठी व 02 गाडी बरामद।#UPPolice pic.twitter.com/rbypi36GFD
घंटों बाद छोड़ा गया युवक
हमलावरों ने कार सवार युवक को मारपीट के बाद घंटों तक बंधक बनाकर रखा और फिर छोड़ दिया. पीड़ित की पहचान धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जिन्होंने घटना के बाद बड़ौत थाने में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत के अनुसार, धर्मेंद्र सिंह पर लाठी-डंडों और हथियारों से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह मौके पर ही बेहोश हो गए। आरोपियों के खिलाफ 11 लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं.
हमलावरों की गिरफ्तारी
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ धारा 191(2)/191(3)/115(2)/110 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर गूंजा मामला
यह सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने लोगों में गुस्सा और डर बढ़ा दिया है. फिलहाल, पुलिस पूरा मामला खंगाल रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.