Baghpat Crime: अवैध संबंध के शक में बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Baghpat Murder: बागपत में एक युवक को अपने पिता की फावड़े से हत्या करने और शव को जंगल में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी वेदपाल का कहना है कि उसने अपने पिता की हत्या घरेलू विवाद के कारण की.

Baghpat Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी वेदपाल ने अपने पिता ईश्वर का गला फावड़े से रेत दिया और शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध संबंध के शक में उठाया खौफनाक कदम
बता दें कि पुलिस पूछताछ में वेदपाल ने कबूल किया कि उसने घरेलू विवाद के चलते अपने पिता को मौत के घाट उतारा. उसका आरोप था कि ईश्वर के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिससे परिवार में लगातार तनाव बना रहता था.
वहीं वेदपाल ने बताया कि पिता अपनी सारी कमाई उसकी पत्नी को दे देते थे और उसे कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल रही थी. यहां तक कि जब उसने बैंक ऋण की किश्तें चुकाने के लिए मदद मांगी, तब भी उसके पिता ने इनकार कर दिया. इसी गुस्से और आक्रोश में आकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
पहले अज्ञात लोगों पर डाला आरोप
बताते चले कि हत्या को अंजाम देने के बाद वेदपाल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पिता की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया. हालांकि, पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो शक की सुई परिवार के ही किसी सदस्य पर टिक गई.
पुलिस जांच में खुला राज, आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा बागपत के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि, ''हमें शुरू से ही शक था कि हत्या में पीड़ित के किसी करीबी का हाथ हो सकता है. जब वेदपाल से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पूरी साजिश का खुलासा किया.'' आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
Also Read
- Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान को था डिप्रेशन? मर्डर से कुछ दिन पहले खरीदी थीं एंटीडिप्रेसेंट
- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को बिजनेस में होगा लॉस, दोस्त से मिलेगा धोखा; पढ़ें आज का राशिफल
- Aaj Ka Mausam: मौसम का मिजाज बदल रहा है, उत्तर में गर्मी तो दक्षिण में बारिश और हवाएं; जानें अपने शहर का हाल