menu-icon
India Daily

Badaun Double Murder: घटना के बाद साजिद ने किसे किया था फोन? बच्चों की मां संगीता को हत्या में साजिश की आशंका

Badaun Double Murder: बदायूं में हुए दो बच्चों की दर्दनाक हत्या के मामले में पुलिस से फरार चल रहे दूसरे आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जावेद ने खुद को निर्दोष बताया है. इसी बीच मृतक बच्चों की मां से दावा किया है कि दोनों बच्चों की हत्या के बाद साजिद ने किसी को फोन किया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Badaun Double Murder Case

Badaun Double Murder: बदायूं डबल मर्डर केस में फरार चल रहा दूसरा आरोपी जावेद अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने जावेद को यूपी के बरेली से पकड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जावेद ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे नहीं पता है कि आरोपी साजिद ने दोनों बच्चों को मौत के घाट क्यों उतारा.

मृतक बच्चों की मां संगीता ने आरोपी जावेद के बयान को झूठ बताते हुए कहा कि जावेद खुद को बचाने के लिए यह सब बोल रहा है. बच्चों की मां ने आगे कहा कि घटना के वक्त जावेद ने ही बाइक से साजिद को मेरे घर लेकर आया था.

'हत्या के बाद साजिद ने किया था फोन'

बच्चों की मां संगीता ने दावा किया है कि मेरे दोनों बच्चों की हत्या के बाद आरोपी साजिद ने मेरे घर से किसी को फोन किया था. उन्होंने कहा कि पुलिस साजिद का कॉल रिकॉर्ड निकलवाकर यह पता करे कि उस दिन साजिद ने हत्या के बाद किसे फोन किया था.

'जावेद घटना के बारे में यब जानता है' 

मृतक बच्चों की मां संगीता का दावा है कि जावेद को घटना के बारे में पूरी जानकारी है. संगीता ने कहा कि जावेद से पूछा जाए कि वह कब से इस हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. जावेद मेरे घर क्यों आया. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों का कहीं भी आना जाना नहीं था. मृतक बच्चों की दादी का कहना है कि जावेद से पुलिस पूछताछ करें. आखिर पता तो चले कि मेरे दोनों बच्चों तो क्या मारा गया है.

'पुलिस ने आज ही दूसरे आरोपी को पकड़ा है'

बता दें कि दोनों बच्चों की हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. हालांकि, इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. वहीं, दूसरे आरोपी जावेद पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था जिसे आज पुलिस ने पकड़ लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आने के बाद जावेद ने कहा कि इस वारदात के बाद मैं दिल्ली भाग गया था और फिर सरेंडर करने के लिए बरेली आया. जावेद ने कहा कि इस दौरान लोगों ने मुझे फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई ने कांड किया है जिसके बाद मैंने फोन बंद कर लिया था.