menu-icon
India Daily

Badaun Double Murder: नाई निकला कसाई; कौन था बदायूं में दो बच्चों की हत्या का मुख्य आरोपी साजिद?

Badaun Double Murder: बदायूं में दो बच्चों को मारने वाला नाई साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. उसकी दुकान पीड़ित परिवार के घर के सामने है. साजिद का घर पर भी आना-जाना था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Badaun Double Murder

Badaun Double Murder:  उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की बेरहमी ही काटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. पुलिस के मुताबिक बदायूं की बाबा कॉलोनी में एक स्थानीय नाई साजिद ने दो बच्चों की हत्या कर दी. पीड़ितों की पहचान आयुष (13) और हनी (6) के रूप में की गई है. हत्याकांड के करीब दो घंटे बाद साजिद कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.

डबल मर्डर केस में SSP बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है. शहर में कोई दिक्कत नहीं है. जनपद में हर जगह स्थिति सामान्य है. हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपी साजिद अपना नाई का खोखा पीड़ित परिवार के घर के समाने रखता था. उसके घर में आना-जाना भी था. 

कौन था साजिद ?

आरोपी की पहचान 22 साल के साजिद के रूप में हुई है. साजिद की दुकान बदायूं में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में लड़कों के घर के पास स्थित है. वो पेशे से नाई था और उसका पीड़ित के घर पर आना-जाना था. पीड़ितों के पिता विनोद सिंह एक ठेकेदार हैं, जबकि उनकी मां संगीता का ब्यूटी पार्लर है. बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी साजिद शाम करीब 7:30 बजे घर में घुस आया. उस समय, विनोद सिंह कथित तौर पर बाजार गए थे, जबकि उनकी पत्नी अपने ब्यूटी पार्लर में थीं.

कैसे की बच्चों की हत्या?

पुलिस ने बताया कि लड़के अपनी दादी के साथ घर पर थे. पुलिस ने कहा कि जब विनोद सिंह की मां चाय बनाने गईं, तो साजिद घर की तीसरी मंजिल पर गया, जहां दोनों लड़के अपने भाई पीयूष (8) के साथ खेल रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने लड़कों पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया और दोनों पीड़ितों का गला काट दिया. मामूली रूप से घायल हुए पीयूष भागने में सफल रहे और परिवार के बाकी सदस्यों को घटना के बारे में बताया. 

आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि पुलिस टीमें तब हरकत में आईं जब उन्हें पता चला कि आरोपी भाग गया है. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में मारा गया. मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

एफआईआर में क्या है?

एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि उसे पैसे चाहिए क्योंकि उसकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है. जब वह पैसे लेने के लिए अंदर गई, तो उसने कहा कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहा है और छत पर टहलने जाना चाहता है. वहो मेरे बेटों को अपने साथ ले गया. उसने अपने भाई जावेद को भी छत पर बुला लिया. जब मेरी पत्नी लौटी तो उसने साजिद और जावेद को हाथों में चाकू लिए देखा. साजिद ने मेरे एक जीवित बेटे पर भी हमला किया और मारने की कोशिश की. बच्चों के पिता का कहना है कि हत्या में दो लोग शामिल थे और यह घटना क्यों घटी, इसके बारे में उन्हें अब तक पता नहीं है.