लोकसभा चुनाव के नतीजे आए 10 दिन हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली और भारतीय जनता पार्टी की सीटें घट गईं. अब उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक लड़के का सिर जबरन मुंडवा दिया गया. बताया गया है कि ऐसा करके उसके घरवालों को सबक सिखाने की कोशिश की गई. यह सबकुछ इसलिए कि उसके घरवालों ने सपा या बसपा को वोट देने के बजाय चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया था. लड़के का सिर मूंड़ने वाले नाई के खिलाफ अब SC/ST ऐक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
मामला बदायूं के बिलसी इलाके का है. बताया गया कि बिलसी में सलून चलाने वाले एक शख्स ने जबरन इस लड़के को गंजा कर दिया. इस मामले में बिलसी के एसएचओ कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया, 'आईपीएसी की धारा 323, धारा 504 और एससी/एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यह केस पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही करेंगे.'
अपनी शिकायत में पीड़ित की मां मुन्नी ने कहा है, 'लोकसभा चुनाव में हमारे परिवार ने बीजेपी का समर्थन किया था. इसी के चलते इस सलून को चलाने वाले और कुछ अन्य लोग हमसे नाराज थे. उन्होंने जबरन मेरे बेटे को पकड़ा और उसे गंजा कर दिया. इस तरह से अपमानित किए जाने के बाद से मेरा बेटा बहुत परेशान है. मेरे पति ने उन लोगों से शिकायत की तो उन्होंने मेरे पति के साथ भी बदतमीजी की इसीलिए हमने पुलिस से संपर्क किया.'
हालांकि, इस मामले में आरोपी युवक के एक रिश्तेदार ने कहा कि आरोप झूठे हैं. उनके मुताबिक, लड़के की मां के कहने पर ही उसको गंजा किया गया था. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में बदायूं सीट पर समाजवादी पार्टी के आदित्य यादव ने बीजेपी के दिग्विजय सिंह शाक्य को 34,991 वोटों से हरा दिया था. बसपा के मुस्लिम खान इस बार तीसरे नंबर पर रहे.