menu-icon
India Daily

Ram Navami 2025: 'सूर्य तिलक' से राम लला की मूर्ति हुई रौशन, वीडियो में देखें अलौकिक नजारा

भगवान राम के जन्म के उपलक्ष्य में हर साल चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन पूरे भारत में राम नवमी मनाई जाती है, ऐसे में अयोध्या में एक दिव्य पल देखने को मिला, जब सूर्य की किरण सीधे राम लला की मूर्ति के माथे पर पड़ रही थी. देखें यह भव्य दृश्य.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
ram navami 2025
Courtesy: social media

Ram Navami 2025: आज राम नवमी के शुभ अवसर पर, उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर अयोध्या में एक दिव्य पल देखने को मिला, जब सूर्य की किरण सीधे राम लला की मूर्ति के माथे पर पड़ रही थी. जिसे 'सूर्य तिलक' के नाम से जाना जाता है. यह खगोलीय घटना भगवान राम के जन्म का प्रतीक है, जहां सूर्य की किरणें भगवान के माथे पर पड़ती हैं और उत्सव में पवित्रता और रोशनी लाती हैं.

'सूर्य तिलक' ठीक दोपहर 12 बजे हुआ, जब सूर्य की किरणें राम लला की मूर्ति के माथे पर पड़ीं, जिससे एक दिव्य तिलक बन गया.

देखें वीडियो

राम नवमी 2025

राम नवमी का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह भगवान राम के जन्मदिन की वर्षगांठ है, जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं. इस पवित्र दिन को भजनों, शोभायात्राओं और मंत्रोच्चारण के साथ मनाया जाता है.

द्रिक पंचांग के अनुसार

द्रिक पंचांग के अनुसार, भगवान राम का जन्म चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. इस शुभ अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर जाने से पहले श्रद्धालु अयोध्या में सरयू नदी में पवित्र स्नान करते हैं. राम नवमी के दिन अयोध्या का राम जन्मभूमि मंदिर रंग-बिरंगे फूलों और चमकती रोशनी से सजाया गया, जिससे देश भर से श्रद्धालु भगवान राम के जन्म का जश्न मनाने के लिए आकर्षित हुए.