Ayodhya Accident: अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. श्री राम अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष शाक्य ने हताहत की पुष्टि की. साथ ही कहा है कि पांचों घायल लोगों को इलाज के लिए राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. डॉ शाक्य ने कहा है कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
घायलों में से एक राजा बाबू ने बताया कि वह बाल-बाल बच गए. उन्होंने बताया कि डंपर ने तेज रफ्तार से उनकी गाड़ी को टक्कर मारी. समय रहते कूदने से उनकी जान बच गई. इसके बाद व्यक्ति ने कई अन्य लोगों और वाहनों को टक्कर मारी.
#WATCH | Uttar Pradesh | A high-speed dumper crashed into several vehicles at Lata Mangeshkar Chowk in Ayodhya. More details awaited https://t.co/5WcP84MSOt pic.twitter.com/9shduNy04Y
— ANI (@ANI) April 8, 2025
यह घटना एक और जानलेवा दुर्घटना के कुछ ही हफ्ते बाद हुई है. इस महीने की शुरुआत में हैदरगंज थाना क्षेत्र के पारारामपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी. होली मनाने के बाद दो मोटरसाइकिलों पर लोग जा रहे थे और एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों बाइकों में आग लग गई और चारों की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एसयूवी को भी आग लगा दी. बाद में पुलिस ने चालक की पहचान हैदरगंज निवासी भास्कर उपाध्याय के रूप में की. वह इस घटना में घायल हो गया और बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया.