menu-icon
India Daily

शादी के तुरंत बाद नवविवाहित पत्नी ने फिरौती देकर पति को उतारा मौत के घाट, खेत में घायल पड़ा मिला व्यक्ति

Uttar Pradesh News: पुलिस ने बताया प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को पैसे देकर पति की हत्या करवा दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Killed By Contract Killer Hired By Wife
Courtesy: Pinterest

Man Killed By Contract Killer Hired By Wife: उत्तर प्रदेश के औरैया शहर में शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर द्वारा अपनी पति की हत्या करवा दी है. पत्नी और प्रेमी ने किराए पर लिए गए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले को लेकर सोमवार को जानकारी दी. पुलिस ने पत्नी, उसका प्रेमी और कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग ने दिलीप यादव की हत्या की योजना बनाई थी और इस काम के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी चौधरी को 2 लाख रुपये दिए थे. 

खेत में घायल मिला पति

सहार एसएचओ पंकज मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें 19 मार्च को एक खेत में घायल पड़े एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी. बाद में घायल व्यक्ति को बिधूना के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और उसके परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी गई. घायल व्यक्ति यानी पति का नाम दिलीप यादव बताया जा रहा है. 

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

इसके बाद उसे सैफई अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर और फिर आगरा ले जाया गया. हालांकि, 21 मार्च की रात को उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी 22 वर्षीय प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज और कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी चौधरी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.