menu-icon
India Daily

Arun Rajbhar On Pila Gamcha: ओपी राजभर के 'पीले गमछे' का 'पावर' कनेक्शन, छोटे बेटे ने उठाया राज से पर्दा

Arun Rajbhar On Pila Gamcha: ओपी राजभर के पीले गमछे वाले बयान पर अब उनके बेटे अरुन राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अरुन राजभर ने बताया कि ओपी राजभर काल पावर से सीधा कनेक्शन है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Arun Rajbhar

Arun Rajbhar On Pila Gamcha: योगी सरकार के मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने बुधवार को पीला गमछा को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. राजभर ने कहा था कि किसी थाने पर जाओ और काम नहीं हो रहा हो तो सफेद की जगह पीला गमछा डालकर जाओ. पीला गमछा डालकर जाने के बाद जब आप थाने पर जाओगे तो दरोगा जी को मंत्री ओमप्रकाश राजभर का चेहरा नजर आएगा. 

ओपी राजभर ने आगे कहा था कि इसके बाद वहां जाकर कहना कि मंत्री जी ने भेजा है. इसके बाद दरोगा जी के पास पावर नहीं है कि मंत्री जी को फोन करें और पूछें कि भेजा है या नहीं. राजभर ने आगे कहा थि कि एसपी, डीएम, डीजीपी को भी पावर नहीं है कि वह हमसे पूछे कि आपने भेजा है या नहीं. राजभर के इस बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.

छोटे बेटे अरुन ने किया बचाव

राजभर के बयान पर जारी प्रतिक्रियाओं के बीच घोसी से बीजेपी उम्मीदवार अरुन राजभर ने बचाव किया है. अरुन राजभर ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पीला गमछा लगाकर थाने, तहसील , ब्लाक,SP ऑफिस,DM ऑफिस जाने में  गलत क्या है आज भी बहुत से गरीब कमजोर वंचित, पिछड़े शोषित वर्ग के लोग है जो थाने जानें से डरते है गरीबों के अंदर माननीय ओपी राजभर पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित वर्ग के अंदर साहस भर रहे है जो अपनी समस्या लेकर थाने पर नहीं जा पाता है उसको थाने पर जाने का साहस दे रहे है . सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से जुड़े हर आदमी की अपनी पहचान पीले गमछे से है. हमारी पहचान पीला झंडा छड़ी निशान है.

पावर के साथ राजभर का सीधा कनेक्शन

राजभर ने सवालिए लहजे में  आगे कहा कि इस देश में सबसे बड़ी पावर कहां है? प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी के यहां.... और वहां ओपी राजभर का सीधा कनेक्शन है. उन्होंने आगे कहा कि  यूपी में सबसे बड़ी पावर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पास है. कल आप सबने देखा कि मुख्यमंत्री जी बैठकर ओमप्रकाश राजभर को शपथ दिला रहे थे.

गौरतलब है कि मंगलवार को योगी कैबिनेट में ओपी राजभर समेत 4 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. ओपी राजभर इस वक्त बीजेपी में एनडीए में साथ हैं. इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में उनकी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. राजभर की पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन में उस वक्त छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने सपा से नाता तोड़ लिया था.