menu-icon
India Daily

Army Soldier Shot Dead: सेना के 27 साल जवान की गोली मारकर हत्या, भाई के कत्ल की गवाही देने के लिए ली थी छुट्टी

सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छुट्टी पर आए एक सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस घटना की जानकारी गुरुवार को दी और मामले की जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Army Soldier Shot Dead In Saharanpur
Courtesy: Social Media

Army Soldier Shot Dead In Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छुट्टी पर आए एक सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि मृतक जवान अपने चचेरे भाई की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए अपने गांव लौटा था. पुलिस ने इस घटना की जानकारी गुरुवार को दी और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक की पहचान 27 साल की विक्रांत गुर्जर के रूप में हुई है, जो सहारनपुर के मुदीखेड़ी गांव का निवासी था. विक्रांत जम्मू-कश्मीर में सेना में तैनात था और चार दिन की छुट्टी लेकर मंगलवार को अपने गांव आया था. पुलिस का कहना है कि, यह जवान अपने चचेरे भाई रजत की हत्या के मामले में मुख्य गवाह था, जिसकी चार साल पहले चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार रात को खाना खाने के बाद विक्रांत टहलने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. परिवार वालों ने बताया कि जब उन्होंने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला.

सेना के जवान की गोली मारकर हत्या

गुरुवार सुबह कुछ गाव वालों ने सड़क किनारे विक्रांत का शव देखा. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया, 'शव पर गोली के निशान थे, जो सिर और सीने पर पाए गए.' शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, हालांकि अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है. जैन ने आगे कहा, 'वरिष्ठ अधिकारी गांव में मौजूद हैं और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.'

परिवार का दावा और हत्या का संदर्भ

विक्रांत के परिवार का मानना है कि उसकी हत्या उसके चचेरे भाई रजत की हत्या से जुड़ी है. चार साल पहले हुई उस घटना में विक्रांत मुख्य गवाह था और वह इस मामले में अदालत में अपनी गवाही देने वाला था. परिवार वालों का कहना है कि संभवतः इसी वजह से उसकी हत्या की गई. बुधवार रात से गुरुवार सुबह के बीच हुई इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है.

अभी तक हत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में इसे पुरानी रंजिश से जोड़ा जा रहा है. सहारनपुर पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है. गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.