अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल यूपी की मिर्जापुर लोकसभा से सांसद हैं और फिलहाल मोदी सरकार में राज्य मंत्री हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मिर्जापुर में सब कुछ शांतिपूर्ण हैं, वहां कोई कालीन भैया नहीं हैं, जैसा आप वेब सीरीज में देखते हैं, उन्होंने कहा कि मिर्जापुर बहुत शांत और सुंदर शहर हैं. इस शहर में कोई कालीन भैया नहीं है. बस सुंदर कालीन हैं.आगे उन्होंने कहा, 'मैंने जो भी कहा, मेरी बात सिर्फ उन लोगों को बुरी लगेगी जिन्हें इस देश के संविधान और लोकतंत्र में आस्था नहीं , जो ये मानते हैं कि राजा राजघराने में पैदा होते हैं. जो यह मानते हैं कि आज देश का राजा यानी देश का जनसेवक ईवीएम से जन्म लेता है, उन्हें मेरी बातों का बुरा लगेगा ही नहीं. मैंने क्या गलत कहा?'.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान अनुप्रिया पटेल के बयान को राजा भैया से जोड़ा गया था और चर्चा थी कि राजपूतों में उनकी टिप्पणी से नाराज है. इस बारे में पूछने पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा था.
"आज देश का राजा EVM से जनम लेता है..." Anupriya Patel takes a dig at 'Raja Bhaiya'#ANIPodcast #SmitaPrakash #AnupriyaPatel #UttarPradesh #RajaBhaiya #EVM
— ANI (@ANI) July 31, 2024
Watch Full Episode Here: https://t.co/2SdJvJPFuf pic.twitter.com/PrTnGTvvAt
अनुप्रिया पटेल ने कहा हमारी पार्टी लगातार कहती रही है कि हम जाति गणना के पक्ष में हैं इससे हर जाति और समुदाय के बारे में पता चल सकेगा कि उनकी संख्या कितनी है. यह पता लगाने के बाद ही हम उनके अनुसार नीतियां तय करेंगे. इसलिए जाति जनगणना जरूरी है.
वहीं जब अनुप्रिया पटेल से उत्तर प्रदेश की सरकार में हलचल और कयासों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार और केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम हैं. वह पहले भी दिल्ली आते रहे हैं और पीएम मोदी समेत वरिष्ठ नेताओं से मिलते रहे हैं. अब भी वह आते और कई बार सरकार के कामकाज की जानकारी देते हैं. इसमें अलग क्या है. किसी भी तरह की चर्चाएं गलत है.