menu-icon
India Daily

'EVM से पैदा होता है देश के राजा,' अनुप्रिया पटेल ने बता दिया 'भैया' में नहीं दम

लोकसभा चुनाव के दौरान अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और जनसत्त दल के चीफ राज भैया में ठन गई थी. चुनाव के दौरान अनुप्रिया पटेल, राजा भैया पर जमकर हमलावर हुईं थीं. अब न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने राज भैया से जुड़े एक सवाल पर कहा, ' उन्हें (राजा भैया) मेरी किसी बात का बुरा नहीं लगेगा. मिर्जापुर में कोई कालीन भैया नहीं हैं, जैसा आप वेब सीरीज में देखते हैं. उन्होंने कहा कि मिर्जापुर बहुत शांत और सुंदर शहर हैं. इस शहर में कोई कालीन भैया नहीं है. बस सुंदर कालीन हैं'.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Anupriya Patel
Courtesy: Social Media

अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल यूपी की मिर्जापुर लोकसभा से सांसद हैं और फिलहाल मोदी सरकार में राज्य मंत्री हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मिर्जापुर में सब कुछ शांतिपूर्ण हैं, वहां कोई कालीन भैया नहीं हैं, जैसा आप वेब सीरीज में देखते हैं, उन्होंने कहा कि मिर्जापुर बहुत शांत और सुंदर शहर हैं. इस शहर में कोई कालीन भैया नहीं है. बस सुंदर कालीन हैं.आगे उन्होंने कहा, 'मैंने जो भी कहा, मेरी बात सिर्फ उन लोगों को बुरी लगेगी जिन्हें इस देश के संविधान और लोकतंत्र में आस्था नहीं , जो ये मानते हैं कि राजा राजघराने में पैदा होते हैं. जो यह मानते हैं कि आज देश का राजा यानी देश का जनसेवक ईवीएम से जन्म लेता है, उन्हें मेरी बातों का बुरा लगेगा ही नहीं. मैंने क्या गलत कहा?'.

'EVM से पैदा होता है देश के राजा'

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान अनुप्रिया पटेल के बयान को राजा भैया से जोड़ा गया था और चर्चा थी कि राजपूतों में उनकी टिप्पणी से नाराज है. इस बारे में पूछने पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा था.

'जाति जनगणना जरूरी..'

अनुप्रिया पटेल ने कहा हमारी पार्टी लगातार कहती रही है कि हम जाति गणना के पक्ष में हैं इससे हर जाति और समुदाय के बारे में पता चल सकेगा कि उनकी संख्या कितनी है. यह पता लगाने के बाद ही हम उनके अनुसार नीतियां तय करेंगे. इसलिए जाति जनगणना जरूरी है.

'...ऐसा कुछ भी नहीं है'

वहीं जब अनुप्रिया पटेल से उत्तर प्रदेश की सरकार में हलचल और कयासों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार और केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम हैं. वह पहले भी दिल्ली आते रहे हैं और पीएम मोदी समेत वरिष्ठ नेताओं से मिलते रहे हैं. अब भी वह आते और कई बार सरकार के कामकाज की जानकारी देते हैं. इसमें अलग क्या है. किसी भी तरह की चर्चाएं गलत है.