उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि दारोगा ने युवक की पिटाई की थी और उसे कसकर तमाचा मारा था. दारोगा की पिटाई से युवक ने अपमानित महसूस किया और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
युवक को पीटते दारोगा का वीडियो वायरल
हरदोई में पुलिस की पिटाई से परेशान युवक ने लगाई फांसी.. मारपीट का नया वीडियो भी सामने आया, घटना बीते 16 नवंबर की है वीडियो में दरोगा युवक को घसीटते, थप्पड़ मारते और जबरन कार में बिठाते हुए दिखा@myogiadityanath@CMOfficeUP @myogiadityanath @Uppolice @hardoipolice pic.twitter.com/3x5ps2Si0y
— Jitendra Awasthi Journalist 🇮🇳 (@ZeeJitendra) December 14, 2024
क्या था पूरा मामला
10 अक्तूबर को थाना बहेटा गोकुल क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरौली में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. विवाद की सूचना पाकर बेहटा गोकुल पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां दारोगा रमेश द्विवेदी ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के दौरान एक पक्ष के युवक प्रवीण कमार वाजपेयी उर्फ लालू को थप्पड़ मार दिया. 17 नवंबर को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
— Hardoi Police (@hardoipolice) December 14, 2024
मृतक की पत्नी ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना, पिटाई से क्षुब्ध होकर उसके पति ने आत्महत्या की है. अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश शिंह को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. आरोपी दारोगा का खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.