Student Shot Dead on AMU Campus: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) परिसर में शनिवार को एक छात्र की चाकू घोंपकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड की अहम वजह सोशल मीडिया रील और उस पर की गई टिप्पणियां मानी जा रही हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, मृतक मोहम्मद कैफ था, जो AMU कर्मचारी का बेटा और सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक रील पर हुए विवाद के चलते दो समूहों के बीच में झड़प हुई थी. इस झगड़े में कैफ पर चाकू से हमला किया गया और फिर उसे गोली मार दी गई.
पुलिस ने इस मामले में शोएब, अयान उर्फ प्रिंस, फराज और मजहर के खिलाफ आईपीसी की धारा 191(2) (दंगा), 191(3) (घातक हथियार से दंगा), 190 (अवैध रूप से एकत्र होना), 61(2) (आपराधिक साजिश) और 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस अधीक्षक मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई हैं और उनकी तलाश जारी है.
यह घटना अलीगढ़ के जमालपुर इलाके में एबीके स्कूल के पास हुई. जैसे ही गोली मारने की खबर कॉलेज के परिसर में फैली घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. कैफ के पिता मोहम्मद नईम, जो एएमयू में ट्यूबवेल ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं, ने बताया कि उनका बेटा दोपहर 3 बजे अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर घर से निकला था.
जब वह एबीके यूनियन पब्लिक स्कूल के पास खड़ा था, तभी दूसरे समूह के छात्रों ने अचानक हमला कर दिया। पहले चाकू से हमला किया गया और फिर गोली मार दी गई. ये पूरी वारदात सोशल मीडिया पर रील और टिप्पणियों की वजह से हुई पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.