menu-icon
India Daily

3 बच्चे और 2 शौहर की बीवी को हुआ हिंदू से प्यार, पंचायत ने भी दे दी शादी को हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तीन बच्चों की मां को नाबालिग लड़के से प्यार हो जाता जिसके बाद वह शादी करने का फैसला लेते हैं. शादी के लिए पंचायत ने भी हां कर दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Hindu Muslim Couple Marriage
Courtesy: Pinterest

Hindu Muslim Couple Marriage: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां तीन बच्चों की मां को नाबालिग लड़के से प्यार हो जाता है. महिला मुस्लिम हैं लड़का हिंदू. दोनों सुबह वॉक पर जाते थे तभी  नैन लड़े और उन्हें प्यार हो गया. इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया. चौंकाने वाली बात यह है कि इस शादी के लिए पंचायत ने भी हां कर दिया.

शादी के बाद दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने वीडियो में कहा, 'कोई भी हमारी जिंदगी में दखलअंदाजी न करें. हम दोनों खुश हैं और अपनी मर्जी से ही साथ रहने की कसम ली है.

शबनम ने रखा हिंदू नाम

नाबालिग लड़का और महिला सैदनगली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. लड़के का नाम शिवा है और महिला का शबनम. शादी के बाद शबनम ने शिवानी नाम रख लिया है. दोनों प्यार की बात परिवार वालों को पता चला है तो मामला पंचायत तक पहुंच गया. पंचायत ने दोनों के साथ रहने पर हां किया. यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बन गया है.

तौफीक ने क्या कहा?

शबनम तीन बच्चों की मां है. उसके पहले पति तौफीक ने कहा- उसने मेरा विश्वास तोड़ा है और मेरे साथ धोखा हुआ है. खुदा कभी माफ नहीं करेगा. मैं तीनों बेटियों उससे दूर रखूंगा. शबनम का तौफीक से पहले भी एक निकाह हो चुका था. जिसके खत्म होने के कारण उसे भी नहीं पता था.