menu-icon
India Daily

SDM बनने वाला था छात्र!, पेपर देकर बाहर आते ही आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अमरोहा जिले के रजबपुर के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए एक छात्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई.पेपर खत्म करने के बाद जैसे ही वह कॉलेज से बाहर आया, उसे घबराहट महसूस हुई और वह कुछ देर के लिए वहीं बैठ गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Amroha Student Heart Attack
Courtesy: Social Media

Amroha Student Heart Attack: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में यूपी पीसीएस (UP PCS) की परीक्षा देने आए एक छात्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने छात्र की मदद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन अफसोस की बात है कि वह उसकी जान नहीं बचा सके. छात्र की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

परीक्षा देने आए छात्र की हार्ट अटैक से मौत

यह दुखद घटना अमरोहा जिले के रजबपुर के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में हुई. छात्र लॉरेन्स शर्मा, जो औरंगाबाद के तुम्माधे गांव का रहने वाला था, यूपी पीसीएस परीक्षा की दूसरी पाली का पेपर देने के बाद बाहर निकला. यह घटना 4:30 बजे के करीब हुई. पेपर खत्म करने के बाद जैसे ही वह कॉलेज से बाहर आया, उसे घबराहट महसूस हुई और वह कुछ देर के लिए वहीं बैठ गया.

उसे घबराया हुआ देख आसपास के लोग और स्कूल स्टाफ तुरंत उसके पास पहुंचे. छात्र ने बताया कि उसे बेचैनी और घबराहट हो रही है. इसके कुछ ही समय बाद वह जमीन पर गिर पड़ा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. 

लोगों ने की मदद की कोशिश

जब छात्र जमीन पर गिरा तो स्कूल स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे मदद देने की कोशिश की. उन्होंने छात्र के हाथ और तलवों को मलने की कोशिश की, ताकि उसे होश में लाया जा सके. इसके साथ ही उसे पानी भी दिया गया, लेकिन यह सब प्रयास नाकाम हो गए. छात्र की हालत बिगड़ती चली गई और वह अपनी जान नहीं बचा सका.

हालांकि, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र की मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है. शुरुआती अंदाजों के मुताबिक, यह संभवतः पेपर के बाद की घबराहट के कारण हुआ हो सकता है, जो अचानक तनाव और तनाव के कारण हार्ट अटैक का कारण बन गया.

परिजनों को दी गई सूचना

घटना के बाद पुलिस ने छात्र के परिवार को सूचित किया. छात्र के परिवारवालों के लिए यह सूचना अत्यंत दुखदाई थी. लॉरेन्स के परिजनों ने अब तक इस दुखद घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उनके करीबी रिश्तेदार और गांववाले इस घटना से शोक में हैं.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का और अधिक सही तरीके से पता चल सके. पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार यह मौत हार्ट अटैक के कारण ही हुई है.

यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि परीक्षा देने आए दूसरे छात्रों और परीक्षा केंद्र के स्टाफ के लिए भी गहरे दुख का कारण बन गई है. छात्र की मृत्यु ने यह सवाल भी खड़ा किया है कि परीक्षा के दौरान तनाव और मानसिक दबाव के कारण छात्र अपनी सेहत का ध्यान ठीक से नहीं रख पाते, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी घटनाएं सामने आती हैं.