menu-icon
India Daily

मोहम्मद शमी की बहन-जीजा के नाम पर मनरेगा फ्रॉड आया सामने, 3 साल बाद ऐसे हुआ खुलासा

Mohammed Shami Sister: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके बहनोई के बारे में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शमी की बहन और उनके पति उत्तर प्रदेश के अमरोहा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत पैसे ले रहे थे.

auth-image
Edited By: Praveen
Mohammed Shami
Courtesy: Social Media

Mohammed Shami Sister: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके बहनोई के बारे में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शमी की बहन और उनके पति उत्तर प्रदेश के अमरोहा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत पैसे ले रहे थे. यह स्कीम ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमी की बहन शबिना ने मनरेगा योजना के तहत खुद को एक श्रमिक के रूप में पंजीकरण कराया था और 2021 से 2024 तक उन्हें योजना के तहत पैसे प्राप्त हो रहे थे. हालांकि, रिपोर्ट में शमी या उनके परिवार के किसी सदस्य से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि ये एक तरह की धोखाधड़ी है और इसी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

मनरेगा योजना का क्या है उद्देश्य

मनरेगा योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार प्रदान करना और उन्हें जीवन-यापन की बेहतर स्थिति देना है. इस योजना के तहत, ग्रामीण इलाकों में लोग काम की तलाश में आकर इस योजना के तहत रोज़गार प्राप्त करते हैं और इसके बदले में उन्हें पैसे मिलते हैं. यह योजना विशेष रूप से गरीब और पिछड़े इलाकों में लागू की जाती है.

मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

हाल ही में मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कुछ खराब प्रदर्शन किया था. इस मैच में वह महंगे साबित हुए थे और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने थे. हालांकि, यह खबर शमी के क्रिकेट करियर से जुड़ी नहीं है, लेकिन उनके परिवार से जुड़ी यह जानकारी चर्चा का विषय बन गई है.

हैदराबाद की टीम में शामिल शमी

शमी के लिए पिछला कुछ समय खास नहीं रहा है क्योंकि फाइनल मुकाबले के बाद से ही वे अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वे इस आईपीएल में शानदार वापसी करना चाहेंगे. वे इस सीजन आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि पिछले साल वे गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई देते थे.