menu-icon
India Daily

Video: रोज डे पर युवक ने छात्रा को किया प्रपोज, इंकार करने पर की मारपीट

अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने छात्रा के साथ मारपीट की. रोज डे पर युवक ने छात्रा को प्रपोज किया, लेकिन विरोध करने पर उसने गुस्से में आकर मिठाई का डिब्बा छात्रा पर फेंक दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh News
Courtesy: Twitter

Uttar Pradesh News: अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने एक छात्रा के साथ मारपीट की. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो के जरिए सामने आई है. घटना के अनुसार, रोज डे के दिन एक युवक ने छात्रा को प्रपोज किया, लेकिन छात्रा ने इसका विरोध किया, जिसके बाद युवक ने उसे मारपीट का शिकार बना दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक शख्स उसे एक डिब्बे में से मिठाई खिलाने लेकिन लड़की पीछे हट जाती है. युवक गुस्से में आकर मिठाई का डिब्बा लड़की के ऊपर जोर से फेंक देता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी युवक स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ (Community Health Officer) के पद पर तैनात है. यह जानकारी सामने आते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस विभाग ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी. 

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है. अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और आरोपी को सजा दिलाई जा सके.