menu-icon
India Daily

Black Saturday: अमेठी में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 8 लोगों बुरी तरह घायल

Amethi Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल गेट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शनिवार सुबह ग्वालियर से गोरखपुर जा रही एक बस ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में आग लग गई. इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Amethi Road Accident

Amethi Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल गेट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शनिवार सुबह ग्वालियर से गोरखपुर जा रही एक बस ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में आग लग गई. इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, यह हादसा शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पास हुआ. यात्रियों से भरी बस जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल गेट के करीब पहुंची, तभी ट्रक से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में तुरंत आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई.

थाना शुकुल बाजार के प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर मिश्र ने बताया, "हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शुकुल बाजार में भर्ती कराया गया है." उन्होंने आगे बताया, "दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई."

घायलों का इलाज जारी सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हादसे चिंता का विषय: 

यह पहला मौका नहीं है जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर इस तरह का हादसा हुआ है. इस हाईवे पर तेज़ रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी—क्या यह चालक की लापरवाही थी या फिर कोई अन्य कारण.