Pilibhit Khalistani Terrorists Encounter: यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर में मारे गए 3 आतंकियों के शवों को पंजाब ले जा रही एंबुलेंस मंगलवार की रात हादसे का शिकार हो गई. एक अज्ञात वहान ने उसे टक्कर मार दी, जिसके वजह से यह हादसा हुआ. टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन वहां से फरार हो गया. शव ले जा रही एंबुलेंस मंगलार की रात रामपुर बाईपास के पास टुर्घटनाग्रस्त हुई. पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने साझा ऑपरेशन में खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था.
रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) विद्यासागर मिश्र ने जानकारी दी कि एंबुलेंस में तीन आतंकियों के शव थे, जिन्हें पीलीभीत से पंजाब भेजा जा रहा था. मंगलवार रात रामपुर बाइपास पर एक अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे एंबुलेंस पलट गई. पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को सुरक्षित तरीके से दूसरे वाहन में स्थानांतरित किया.
आतंकवादी पीलीभीत के पुरानपुर इलाके में पुलिस के साथ हुए एक एनकाउंटर में मारे गए थे. इस एनकाउंटर में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को घेर लिया था. ये आतंकवादी गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए एक ग्रेनेड हमले में शामिल थे, जिससे कई लोग घायल हो गए थे.
इस हादसे के बाद रामपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि एंबुलेंस में मौजूद शवों को दूसरे वाहन में सुरक्षित रूप से भेज दिया गया है और अब इस मामले की आगे की जांच जारी है.