एक लड़की के लिए आपस में भिड़े दो जिगरी दोस्त, बीच सड़क पर कर दिया 'डबल अटैक', खड़ी होकर मजे लेती रही पब्लिक
Viral Video: यूपी के अंबेडकर नगर में दो लड़के एक लड़की के लिए आपस में ही भिड़ जाते हैं. दोनों एक दूसरे पर जूते और चप्पल से हमला करते हैं. इनके लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है.
Viral Video: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में दो जिगरी दोस्त एक लड़की के लिए आपस में ही युद्ध करने लगे. दोनों लड़के के बीच सड़क पर हुई भयंकर लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों लड़के कैसे एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं. पूरा मामला अंबेडकर शहजादपुर का बताया जा रहा है. यहां के गांधी चौक पर एक ही लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए दो दोस्त आपस में भिड़ गए.
लड़की के लिए आपस में भिड़े दो दोस्तों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे, जूते चप्पल के साथ गालियां भी दी. किसी ने दोनों दोस्तों के लड़ाई का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद दोनों जिगरी दोस्तों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया.
Video में देखिए कैसे एक लड़की के लिए आपस में भिड़े दो जिगरी दोस्त
अकबरपुर के कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने अभी इस घटना पर कोई एक्शन लिया कि नहीं. इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. वहां खड़े होकर दोनों दोस्तों का झगड़ा देख रहे लोगों ने कहा कि इस तरह झगड़ा करने से इलाके की शांति भंग होती है. ऐसे में पुलिस को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो दोस्त एक व्हाइट टीशर्ट में दूसरा नारंगी शर्ट में है एक दूसरे को पीट रहे हैं. जब दोनों दोस्त लड़ते-लड़ते किसी के पास पहुंचते हैं तो वहां खड़े लोग उनके लड़ाई के लिए जगह छोड़कर दूर भागते दिख रहे हैं. यानी वहां खड़ी पब्लिक लड़कों का झगड़ा खत्म करने की बजाए उनका झगड़ा देखने में दिलचस्पी दिखा रही है.
Also Read
- Viral Post: 'ऑफिस में बात न करना, बिजली बिल पर चिल्लाना,लीगल नोटिस, सैलरी कट', महिला ने 'जहरीले बॉस' और टॉक्सिस वर्क कल्चर की खोली पोल
- स्टंट या मूर्खता? चलती ट्रेन में कुत्ते के साथ चढ़ने की कोशिश में हुआ बड़ा हादसा, VIDEO देख कांप जाएगी रूह
- 'कैमरे पर SEX करना आसान लेकिन रियल लाइफ में...', 2 योनि वाली महिला को नहीं मिल रहा पार्टनर, रो-रोकर हुआ बुरा हाल