'मैंने बोल दिया था ये षड्यंत्र हुड्डा का है, आज देश बोल रहा है...', यौन उत्पीड़न केस पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ दिल्ली में लंबा विरोध प्रदर्शन भी किया था और अब चर्चा है कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
UP News: बुधवार को गोंडा के एक निजी विद्यालय में आयोजित स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह रो पड़े. बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह ने कहा, 'जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए जा रहे थे, मैंने तभी कह दिया था कि यह कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा का षड्यंत्र है. मैंने यह बात पहले ही कह दी थी और आज यही बात पूरा देश कह रहा है. अब मुझे इस पर कुछ भी सफाई देने की जरूरत नहीं है.'
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं विनेश और बजरंग पूनिया
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं तेज हैं. दोनों ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. अटकलें हैं कि कांग्रेस विनेश को जुलाना और पूनिया को बादली से उम्मीदवार बना सकती है. इस खबर के सामने आने के बाद बृजभूषण ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा है कि उनके खिलाफ पहलवानों का आंदोलन राजनीति से प्रेरित था.
बृजभूषण शरण सिंह पर लगा था पहलवानों का यौन उत्पीड़न का आरोप
गौरतलब है कि पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ दिल्ली में लंबा विरोध प्रदर्शन भी किया था.