menu-icon
India Daily

नोएडा के सभी 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, कोहरे के चलते मजिस्ट्रेट ने दिए आदेश

नोएडा प्रशासन ने ठंड को देखते हुए सभी बोर्ड की 8वीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का आदेश दिया है. 2 जनवरी से अगले आदेश तक 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
noida
Courtesy: x

Noida school: उत्तर भारत समेत देशभर में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. इस बीच नोएडा प्रशासन ने ठंड को देखते हुए सभी बोर्ड की 8वीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का आदेश दिया है. 2 जनवरी से अगले आदेश तक 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला जिले में पड़ रही भीषण ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर लिया गया है.

बता दें, कक्षाएं बंद करने के आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य के तहत पंजीकृत सभी स्कूलों पर लागू होंगे. प्रशासन द्वारा जारी आदेश में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का हवाला देते हुए कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. 

आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई

बीते कुछ दिनों से जिले में ठंड ने अपना विकराल रूप ले लिया है. तापमान में अचानक गिरावट और कोहरे की चादर ने दिन में भी दृश्यता को बेहद कम कर दिया है. इससे न केवल बच्चों बल्कि आम जनता को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन का मानना है कि स्कूल बंद रखने से बच्चों की सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी. यदि कोई स्कूल इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. 

अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड छाया रहेगा कोहरा 

भारतीय मौसम विभाग IMD के अनुसार, नोएडा में ठंड का दौर जारी है और गुरुवार को तापमान 8 से 17 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 3 से 6 जनवरी तक नोएडा में कोहरा और धुंध छाई रहेगी.