menu-icon
India Daily

'शादी करूंगा, लेकिन...' सास से रिश्ता जोड़ने के लिए दामाद ने रखी ये बड़ी शर्त

सास-दामाद का कहना है कि वह साथ में रहना चाहते हैं. दामाद ने कहा कि मैं इनसे शादी करने के लिए तैयार हूं, बाकी इनकी मर्जी. दामाद का नाम राहुल है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aligarh News
Courtesy: Twitter

Aligarh News: हाल ही में अलीगढ़ में  सास-दामाद दोनों फरार हो गए थे. पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया था और पूछताछ जारी है. सास-दामाद का कहना है कि वह साथ में रहना चाहते हैं. दामाद ने कहा कि मैं इनसे शादी करने के लिए तैयार हूं, बाकी इनकी मर्जी. दामाद का नाम राहुल है. 

दामाद का कहना है, 'मेरी नीयत सास पर खराब नहीं हुई थी. इनके पति इन्हें मारते-पीटते थे और गंदी-गंदी गालियां देते थे. इस वजह से पति से परेशान हो चुकी थीं और घर वाले भी इन्हें सपोर्ट नहीं करते थे. जब मुझसे बात शुरू हुई तो उन्होंने सब कुछ बताया. 6 अप्रैल को मेरे पास फोन आया कि मैं मर जाऊंगी अगर तुम मेरे पास नहीं आए तो. मैं उनके पास इसलिए गया कि वह कुछ गलत कदम न उठा लें.' 

दामाद ने रखी ये शर्त

राहुल ने आगे कहा, '7 अप्रैल को मुजफ्फरपुर पहुंचे. जब हमें पता चला कि पुलिस हमें ढूंढ रही है तो सोचा कि क्यों न हम सरेंडर कर दें. फिर हम दादों थाने पहुंचे.' शादी को लेकर राहुल से पूछा तो उसने कहा कि सब कुछ इनके ऊपर है, ये चाहें तो मैं शादी करने के लिए तैयार हूं, शर्त बस ये है कि इसमें इनकी मर्जी होनी चाहिए. मैं उनके साथ रहना चाहता हूं. उम्र से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

सास ने अपने पति पर लगाए आरोप

वहीं, सास का कहना है, 'मेरे पति को मेरा दामाद से बात करना नहीं पसंद था. एक बार उन्होंने ये भी कह दिया था कि तुम राहुल के साथ भाग जाओ. अब कोई पति ऐसा बोलेगा तो पत्नी क्या करेगी. फिर राहुल को मैंने सभी ये बाते बताई. राहुल अच्छा उसने मेरी मजबूरी को समझा. फिर हम दोनों ने फैसला किया कि अब हमें साथ में रहना है. घर से भागने के लिए हम दोनों कासगंज मिले. 

खुद ही किया सरेंडर

दोनों पहले बस से बरेली पहुंचे, फिर वहां से बिहार के मुजफ्फरपुर चले गए. वहां होटल में ठहरे और राहुल काम की तलाश में लग गया ताकि दोनों की जिंदगी चल सके. दो दिन पहले जब उन्होंने अपना मोबाइल ऑन किया तो उन्हें सोशल मीडिया से पता चला कि पुलिस उन्हें उत्तराखंड में तलाश कर रही है. यह जानकर दोनों घबरा गए और उन्होंने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर करने का फैसला किया. इसके बाद वे मुजफ्फरपुर से बस से दिल्ली आए और फिर दिल्ली से अलीगढ़ लौटे. राया कट पर उतरकर एक किराए की गाड़ी ली और सीधे थाने पहुंच गए.

महिला की बेटी ने क्या कहा 

सास ने पुलिस को बताया कि अब वह राहुल को ही अपना पति मान चुकी है और अपने पहले पति जितेंद्र को नहीं. वहीं दूसरी तरफ, महिला की बेटी शिवानी का आरोप है कि उसकी मां घर से करीब पांच लाख के गहने और साढ़े तीन लाख रुपए कैश लेकर भागी है. हालांकि महिला का कहना है कि वह सिर्फ 200 रुपए और मोबाइल लेकर घर से निकली थी, बाकी सभी आरोप झूठे हैं. इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है.