menu-icon
India Daily

Video: 'चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी...!' दामाद की लवर सास ने मीडिया को जमकर लताड़ा, दे डाली धमकी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सास-दामाद की प्रेम कहानी का मामला सामने आया था जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दी थी. अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों मीडिया से नाराज दिखाई दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aligarh Saas-Damad Love Story
Courtesy: X

Aligarh Saas-Damaad Love Story: हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सास-दामाद की प्रेम कहानी का मामला सामने आया था जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दी थी. सास-दामाद को एक-दूसरे से प्यार हो गया और साथ रहने के लिए वह घर छोड़कर भाग गए थे. अब दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे मीडिया से गुस्सा हैं. सास का नाम सपना है और दामाद का राहुल.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब  सपना और राहुल के सामने मीडिया आती हैं तो दोनों गुस्सा हो गए. सपना ने एक मीडियाकर्मी को धमकी दी, 'चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी!' वहीं, राहुल सवालों से बचते हुए गाड़ी का दरवाजा बंद कर दिया.

पुलिस ने करवाई दोनों की काउंसलिंग

पुलिस ने सपना और राहुल की काउंसलिंग करवाई जो दो दिन तक चली. काउंसलिंग के साथ सास ने साफ कह दिया कि वह अपने दामाद के साथ ही रहना चाहती है.राहुल ने भी कैमरा पर कहा कि वह सपना से कोर्ट मैरिज करेगा. बता दें, इस प्यार की शुरुआत तब हुई जब सपना ने 18 साल की लड़की की शादी राहुल से तय हुई,

नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार

शादी की तैयारियों के दौरान सपना और राहुल के बीच बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. फिर क्या था, दोनों ने साथ जीने का फैसला कर लिया और 6 अप्रैल को घर से भाग गए. जब दोनों फरार हो गए तो परिवार वालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया और वापस लाया.