Aligarh principals suspension sparks emotional farewell: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला. यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल के निलंबन के बाद छात्र और टीचर रो पड़े. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने लोगों को झकझोर के रख दिया है.
मामला अलीगढ़ के छारा इलाके में स्थित कंपोजिट स्कूल सिरसा का है. प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह के निलंबन की खबर जैसे ही स्कूल पहुंची, वहां का माहौल पूरी तरह बदल गया. शिक्षक, कर्मचारी और छात्र अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। प्रिंसिपल के स्कूल पहुंचते ही लोग उन्हें गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगे.
अलीगढ़ में एक स्कूल के प्रिंसिपल के निलंबन पर छात्र और शिक्षक फूट-फूटकर रोने लगे। pic.twitter.com/Tw6SLxTXht
— GARIMA SINGH (@azad_garima) March 29, 2025
"सर, हमें छोड़कर मत जाइए"
प्रिंसिपल के जाने की खबर सुन बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान कुछ छात्रों ने उनके पैर पकड़ लिए और कहा, "सर, हमें छोड़कर मत जाइए. हम आपके बिना स्कूल नहीं आएंगे." छात्र अपने शिक्षक को खोने के गम में डूब गए, और यह मार्मिक पल कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
इस विदाई वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर किया और सवाल उठाया कि आखिर प्रिंसिपल सिंह को क्यों निलंबित किया गया? वीडियो में शिक्षक और छात्र रोते दिख रहे हैं, यह क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, जिसमें भावनाओं का सैलाब साफ देखा जा सकता है.
क्यों किया गया प्रिंसिपल को सस्पेंड?
प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह पर मिड-डे मील योजना के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. कथित तौर पर उन्होंने छात्रों को फल देने के बजाय गाजर और मटर बांटे, जो सरकारी नियमों के खिलाफ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने इसे गंभीर उल्लंघन माना और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.