menu-icon
India Daily

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नहीं होगा होली मिलन कार्यक्रम, फरमान से नाराज हिंदू छात्रों ने PM मोदी के सामने मामला रखने की दी धमकी

छात्रों की लेटर लिखने वाले कौशल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक संबोधन याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने एएमयू को मिनी इंडिया कहा था. भारत को सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए जाना जाता है. इसलिए एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून को भी सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और उनके कार्यक्रम की अनुमति देनी चाहिए.

Aligarh Muslim University
Courtesy: Social media

Aligarh Muslim University Holi Permission: देश के दिग्गज सेंटर यूनिवर्सिटी में शुमार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलन समारोह को लेकर विवाद गहरा गया है. दरअसल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को यूनिवर्सिटी के अंदर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने की परमिशन नहीं दी. कैंपस में होली के कार्यक्रम की अनुमति न मिलने से यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ हिंदू छात्रों में नाराजगी दिखी. उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि वो हिंदूओं के साथ भेदभाव कर रहे हैं.

 हिंदू छात्रों ने धमकी दी कि अगर उन्हें कैंपस के अंदर होली मिलन कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई तो वो इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदू छात्रों की तरफ से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे अखिल कौशल ने 25 फरवरी को होली मिलन कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी.

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर को सौंपा था पत्र 

 हिंदू छात्रों की तरफ से उन्होंने कुलपति को संबोधित करते हुए यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर वसीम अली को पत्र सौंपा था. इसमें कहा गया था कि 9 मार्च को यूनिवर्सिटी  एनआरएससी क्लब में होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति दी जाए. इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कौशल ने कहा कि प्रॉक्टर ने बाद में छात्रों को बताया कि प्रशासन ने कैंपस के अंदर होली कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है.

सोशल मीडिया पर ऑडियो-वीडियो वायरल करने की धमकी

कौशल का कहना है कि बैठक में चर्चा का ऑडियो और वीडियो हमारे पास हैं. अगर हमारी बात नहीं मानी जाती है तो हम इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगें. एमएयू में दूसरे धर्मों के कार्यक्रम होने पर हिंदू छात्रों को कोई समस्या नहीं होती है. ऐसे में हिंदू छात्रों तो होली मिलन कार्यक्रम करवाने से क्यों रोका जा रहा है?

कुलपति सभी धर्मों का करें सम्मान

छात्रों की लेटर लिखने वाले कौशल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक संबोधन में एएमयू को मिनी इंडिया कहा था. भारत को सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए जाना जाता है. इसलिए एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून को भी सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और उनके कार्यक्रम की अनुमति देनी चाहिए. ऐसे में हम हमारी बात ने माने जाने पर पीएम मोदी के सामने अपनी बात रखेंगे.

प्रॉक्टर ने पूरे मामले पर क्या कहा?

प्रॉक्टर ने कहा कि यूनिवर्सिटी में में किसी विशेष कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं है. छात्रो सालों से पहले भी होली मनाते हैं लेकिन परिसर में किसी खास जगह पर ऐसा करने की अनुमति पहले नहीं मांगी गई. वसीम अली ने कहा कि छात्र कैंपस में या फिर हॉस्टल के कमरों में होली मना सकते हैं. लेकिन किसी को भी किसी विशेष समारोह के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी.

Topics