भाई की डेडबॉडी लेने पहुंचा था मोर्चरी, बदले में गार्ड ने मांग ली 500 रुपए की रिश्वत, शख्स ने रोते-बिलखते सुनाई आपबीती
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद मॉर्च्युरी पहुंचे उसके भाई को शव देने के बदले 500 रुपये की रिश्वत देने का मामला सामने आया है.
Aligarh mortuary watchman demands 500 rupee bribe: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद मोर्चरी पहुंचे उसके भाई को शव देने के बदले 500 रुपये की रिश्वत देने का मामला सामने आया है.
इस घटना के दौरान मृतक के भाई नरेंद्र भारद्वाज का वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी आपबीती सुनाते हुए नजर आ रहा है. उसने बताया कि मोर्चरी का वॉचमैन उसे खोलने के लिए 500 रुपये की मांग कर रहा है.
क्या है पूरा मामला?
घटना शुक्रवार देर रात की है जब अलीगढ़ में एक सड़क हादसे के दौरान युवक की मौत हो गई थी. युवक की मोर्चरी के बाद पुलिस ने परिजनों को फोन कर सूचना दी कि युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने परिजनों से कहा कि वे मोर्चरी जाकर शव की पहचान कर लें. आनन-फानन में युवक का भाई नरेंद्र भारद्वाज शवघर पहुंचा तो वहां कोई मौजूद नहीं था. जिसके बाद उसने आस-पास से शवघर के वॉचमैन रामगोपाल को फोन किया. जब नरेंद्र ने रामगोपाल से शवघर को खोलने की बात की तो वॉचमैन ने कहा कि '500 रुपये दो तब आऊंगा, नहीं तो सुबह बॉडी लेकर जाना.'
वीडियो में रोते-बिलखते भाई ने सुनाई आपबीती
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मृतक व्यक्ति का भाई पूरी आपबीती सुनाता हुआ दिखाई दे रहा है. उसने बताया कि मोर्चरी का वॉचमैन उसे खोलने के लिए 500 रुपये की मांग कर रहा है. उसने ये भी बताया कि वह बेहद कठिनाई से यहां पर पहुंचा है. उसने कहा कि टैम्पू में लटककर वह यहां आया है और उसके पास इन्हें देने के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसा कहते हुए वह रोने लगता है. ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है.