menu-icon
India Daily

अलीगढ़ में रमजान की सहरी का इंतजार कर रहे शख्स को 4 लोगों ने गोलयों से भूना, Video देख हिल जाएंगे आप!

Uttar Pradesh Aligarh Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शुक्रवार को एक व्यक्ति की चार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Aligarh Man Waiting To Have Ramzan Sehri Gunned Down watch Viral Video
Courtesy: Social Media

Uttar Pradesh Aligarh Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति  जो रमजान की सहरी (सुबह का खाना) का इंतजार कर रहा था. वह अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी दो बाइक से कुल चार लोग आते हैं और अंधाधुंधा गोली मारकर फरार हो जाते है. शख्स को गोलियों से भून दिया जाता है. यह घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 3:15 बजे हुई. पीड़ित का नाम हारिस उर्फ कट्टा था. कट्टा क्रिकेट मैच खेलकर घर लौटने के बाद सड़क पर खड़ा था और सहरी के लिए इंतजार कर रहा था. उसके साथ एक शख्स और खड़ा था. दूसरा शख्स किसी तरह बचकर निकल गया. 

सामने आया CCTC Video

सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के अनुसार, हारिस अपने दोस्त के साथ सड़क पर खड़ा था. तभी दो बाइक पर सवार हमलावर उसकी तरफ आए. एक हमलावर के हाथ में पिस्तौल थी, जिसे उसने हारिस की ओर तान लिया. हारिस ने अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उस हमलावर ने उसे दो गोलियाँ मार दीं. इसके बाद हारिस ज़मीन पर गिर गए, और दूसरे हमलावर ने उन्हें और गोलियां मारीं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह मर चुका है.

हमलावरों की निर्दयता यहीं नहीं रुकी. एक हमलावर ने हारिस को गोली मारने के बाद अपनी मोटरसाइकिल पर वापस चढ़ने की कोशिश की. वहीं, दूसरे बाइक सवार ने हारिस के पास जाकर तीन और गोलियाँ मारीं, जिससे हारिस की मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, और इसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

अलीगढ़ पुलिस ने इस हत्या की जानकारी मिलते ही तुरंत हारिस को अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि हारिस पर हमला पुराने दुश्मनी की वजह से हो सकता है, लेकिन वे दूसरे कारणों की भी जांच कर रहे हैं. एएसपी मयंक पाठक ने कहा, "हमें गोलीबारी के बारे में सुबह 3:30 बजे सूचना मिली. हारिस को अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है."