menu-icon
India Daily

मारपीट के बाद शख्स के प्राइवेट पार्ट में डाल दी एयर कंप्रेशर मशीन; शरीर में हवा भरने से मौत

अलीगढ़ में हैरान करने वाली एक वारदात सामने आई है. यहां एक फैक्ट्री में कुछ कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई. फिर एक पक्ष ने एक शख्स को पकड़ लिया और उसके प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेशर मशीन को डाल दिया, जिससे शख्स के शरीर में हवा भर गई औऱ कई नसें फट गई. कहा जा रहा है कि शख्स की कुछ देर बाद मौत हो गई. उधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
aligarh news
Courtesy: social media

अलीगढ़ में पॉलीट्यूब बनाने वाली एक फैक्ट्री में कर्मचारियों के बीच हाथापाई में 33 साल के एक शख्स की मौत हो गई. आरोप है कि हाथापाई के बाद एक पक्ष ने शख्स के प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर मशीन डाल दिया और उसका स्विच ऑन कर दिया, जिससे उसके शरीर में हवा भर गई. घटना के बाद फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों ने वीरपाल सिंह के रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी और उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान वीरपाल सिंह के रूप में हुई है.

मृतक के बड़े भाई राकेश ने बताया कि वीरपाल ने नाइट शिफ्ट में काम किया था और उसे शनिवार सुबह घर लौटना था. सहकर्मियों से विवाद के बाद आरोपियों ने उसे पीटा और एयर कंप्रेसर से उसे प्रताड़ित किया. अत्यधिक एयर प्रेशर के कारण गंभीर सूजन और बेहोशी आ गई. डॉक्टरों ने बताया कि दबाव के कारण उसकी नसें फट गई होंगी.

घटना लोधा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. वीरपाल और उसका परिवार बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एलमपुर गढ़िया में रहता है. वीरपाल के भाई राकेश के मुताबिक, वो कोणार्क नाम की कंपनी में काम करता था. उसने बताया कि पहले एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. लेकिन हम वीरपाल को जेएन मेडिकल कॉलेज में वीरपाल को ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने कहा- घटना की जांच पड़ताल जारी है

मृतक के भाई राकेश ने कहा कि हमें घटना के बारे में तब पता चला जब वीरपाल को फैक्ट्री के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उचित इलाज की व्यवस्था न होने पर उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां वीरपाल की मौत हो गई. उधर, मामले की जानकारी के बाद डीएसपी रंजन शर्मा ने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हम फैक्ट्री से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. पीड़ित के परिवार की ओर से लिखित शिकायत देने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.