Akhilesh Yadav ON BJP Government: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला किया. दरअसल, अयोध्या में भक्ति पथ और राम पथ के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र से लगभग 3,800 बंबू लाइट्स और 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 36 प्रोजेक्टर लाइटें कथित तौर पर चोरी हो गईं. लाइटों के चोरी होने पर सियासत भी शुरू हो गई. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार का मतलब अंधेर नगरी.
कन्नौज से सपा सांसद और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अयोध्या में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "यूपी-अयोध्या में चोरों ने कानून व्यवस्था बिगाड़ दी है."
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चोरों ने की कानून व्यवस्था की बत्ती गुल. इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी कि बिन बिजली के खड़ा है खंभा. भाजपा सरकार मतलब अंधेर नगरी. सब तरफ अंधकार. अयोध्या कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा."
उप्र-अयोध्या में चोरों ने की क़ानून-व्यवस्था की बत्ती गुल। इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खड़ा है खंभा। भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ़ अंधकार।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 14, 2024
अयोध्या कहे आज का। नहीं चाहिए भाजपा। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/5nM4egHjkD
अयोध्या में चोरी हुई लाइटों को मामला तब सामने आया जब जब अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ अनुबंध के तहत लाइट लगाने के लिए जिम्मेदार फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स ने 9 अगस्त को राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज कराई.
फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, "रामपथ पर 6,400 बांस की लाइटें और भक्ति पथ पर 96 प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं. ये सभी लाइटें 19 मार्च तक लगी थी. लेकिन 9 मई को जब इनका निरीक्षण किया गया तो इनमें से कुछ लाइटें गायब थीं.
इसी साल अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. नवीनीकरण प्रोजेक्ट के तहत अयोध्या को सजाने का काम किया गया था. लाइटें भी लगाई गईं थी लेकिन अब तो लाइटें चोरी हो चुकी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.