Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इस दौरान अखिलेश याद करीब 1 घंटे तक मुख्तार अंसारी के घर पर रूके. बताया जा रहा था अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी की काली बाग स्थिति कब्र पर भी जा सकते हैं. लेकिन, वो वहां नहीं गए.
यहां मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने एकबार फिर मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाया. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर जो भी सवाल खड़े हो रहे हैं उसका राज्य सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.
अखिलेश यादव ने एकबार फिर सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अगुवाई में मुख्तार अंसारी के मौत के मामले की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर इस मामले में ऐसे फैसला लिया जाना चाहिए जिससे आम लोगों न्याय व्यवस्था में भरोसा बढ़े.