menu-icon
India Daily

'लोकतंत्र में जनता ही...', अखिलेश यादव का महाकुंभ विशेष, VIP घाट का वीडियो पोस्ट कर योगी सरकार पर साधा निशाना

आज दिन में पहले अखिलेश यादव ने महाकुंभ के चलते आस-पास के जिलों में लग रहे भारी जाम को लेकर प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला था, अब उन्होंने महाकुंभ के वीआईपी घाट की बदहाल स्थिति को लेकर योगी सरकार को घेरा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Akhilesh Yadav raised questions on VIP Ghat poor condition in Mahakumbh in prayagraj on yogi Adityan

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर विपक्ष की पैनी नजर है. महाकुंभ में जरा सी अव्यवस्था पर पूरा विपक्ष खड़ा हो जाता है और तुरंत योगी सरकार के खिलाफ आग उगलने लगता है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं.

आज दिन में पहले अखिलेश यादव ने महाकुंभ के चलते आस-पास के जिलों में लग रहे भारी जाम को लेकर प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला था, अब उन्होंने महाकुंभ के वीआईपी घाट की बदहाल स्थिति को लेकर योगी सरकार को घेरा है.

अखिलेश यादव ने महाकुंभ के एक वीआईपी  घाट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इस वीआईपी घाट पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है और सुरक्षा को लेकर भी कोई खास इंतजाम दिखाई नहीं दे रहे हैं. अखिलेश यादव ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जब महाकुंभ में VIP घाट पर ये हाल है तो बाक़ी का क्या कहना। लोकतंत्र में जनता ही वीआईपी होती है।' 

 

फंसे श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन व्यवस्था की मांग
इससे पहले अखिलेश यादव ने योगी सरकार से महाकुंभ में फंसे श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था कराने की मांग की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ' प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए. हर तरफ़ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए. आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?'

टोल मुक्त किया जाए
इसके साथ-साथ अखिलेश यादव ने महाकुंभ के अवसर पर वाहनों को टोल फ्री किए जाने की मांग की थी. उन्होंने लिखा, 'महाकुंभ के अवस पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा कम होगी और जाम का संकट भी. जब फिल्मों को मनोरंजन कर से मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?'