प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान रविवार शाम एक बड़े हादसे से खलबली मच गई. सेक्टर 19 के कैंपसाइट में सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई, जिससे कई टेंट जलकर खाक हो गए. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
आग पर क्या बोले अखिलेश यादव
महाकुंभ में लगी आग पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चिंता व्यक्त की और कहा कि आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए.
महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए। pic.twitter.com/iJKnX5WLWH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2025
सिलेंडर ब्लास्ट से फैली आग
प्रशासन के अनुसार, सेक्टर 19 के कैंप क्षेत्र में दो से तीन सिलेंडर फटने से आग लगी, जिसने देखते ही देखते 50 से अधिक टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया. राहत की बात यह रही कि समय पर फायर ब्रिगेड और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.
The fire incident at MahaKumbh shocked everyone. Due to the promptness of the administration, no one died. The incident should be thoroughly investigated considering there may be Jihadi conspiracy behind it? pic.twitter.com/ewwlOPxiPD
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) January 19, 2025
प्रयागराज जोन के एडीजी, भानु भास्कर ने बताया, "सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगी थी. राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है."
पीएम मोदी ने सीएम योगी से मांगी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर घटना की जानकारी ली. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों पर पूरा ध्यान देने का निर्देश दिया.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी घटना के बाद संतों और श्रद्धालुओं की मदद के लिए सरकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सरकार इस पूरे मामले पर करीबी नजर रख रही है."
आग के वीडियो ने मचाई सनसनी
रेलवे ब्रिज से गुजर रहे एक ट्रेन यात्री द्वारा खींचे गए वीडियो ने हादसे की भयावहता को उजागर कर दिया. वीडियो में सेक्टर 19 के टेंटों को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जा सकता है. हालांकि, प्रशासन की सतर्कता से आसपास के टेंटों में रह रहे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य में मदद की.
महाकुंभ 2025 में अब तक करोड़ों की भागीदारी
महाकुंभ 2025, जो 13 जनवरी से शुरू हुआ, अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर चुका है. इस पवित्र आयोजन के पहले ही दिन 7.72 करोड़ से ज्यादा भक्त गंगा स्नान कर चुके हैं. रविवार को पौष पूर्णिमा के दिन 46.95 लाख से अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई.
महाकुंभ के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज ने इस घटना पर ट्वीट किया, "बहुत दुखद! महाकुंभ में आग लगने की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है. प्रशासन तुरंत राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित कर रहा है. हम मां गंगा से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं."